Rewa Tulpule

25 टन ई-कचरे को रिसाइकिल कर रीवा तुलपुले ने भारत का नाम किया रोशन

1993 0

नई दिल्ली। भारतीय मूल की बेटी 15 वर्षीय रीवा तुलपुले (Rewa Tulpule) ने दुबई में अनोखा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत रीवा ने खाड़ी में 25 टन से अधिक ई-कचरे को रिसाइकिल करने का काम किया है।

15 वर्षीय रीवा के अभियान की हर जगह तारीफ हो रही है। बता दें कि रीवा चार साल से इस काम में जुटी हैं। गल्फ न्यूज के मुताबिक, जीईएमएस मॉडर्न एकेडमी की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली रीवा तुलपुले साल 2016 से पुराने डिवाइसेज को रिसाइकिल करने के काम में जुटी है।

कोविड-19 जैसी महामारी का कारण पर्यावरण का दोहन है : पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी

रीवा तुलपुले (Rewa Tulpule)  ने बताया कि उनके दिमाग में रिसाइकिल करने का आइडिया तब आया, जब वह घर शिफ्ट करने के दौरान अलमारियां साफ करने में अपनी मां की मदद कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई ऐसी चीजें मिलीं जिनका इस्तेमाल नहीं होता था और उसको हम फेंक दिया करते थे, लेकिन मेरी मां ने समझाया कि गैर जरूरी चीजों को भी सुव्यवस्थित तरीके से हटाया जा सकता है। रीवा ने आगे बताया कि मां की बात सुनने के बाद मैंने इस विषय पर रिसर्च करने का फैसला किया।

जब मैंने इंटरनेट पर इसको लेकर शोध किया तब पता चला कि इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके बाद रीवा ने दुबई के एन्वायरोसर्व के संपर्क में आ गई। यहां उन्होंने दो हजार टूटे लैपटॉप, टैब, मोबाइल फोन, प्रिंटर और कीबोर्ड रिसाइकिल करवाए।

रीवा तुलपुले (Rewa Tulpule) ने लोगों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की और इसका नाम दिया ‘वीकेयर डीएक्सबी’। पिछले साल 15 स्कूलों से करीब 60 छात्र इस कैंपेन में शामिल हुए। रीवा ने अभी तक 25 टन से ज्यादा ई-कचरे को रिसाइकिल के लिए इकट्ठा करने में मदद की है।

Related Post

पेट्रोल की बढ़ती कीमते लोगों को अब ‘हैरान-परेशान’ कर रही- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Posted by - July 12, 2021 0
पेट्रोल-डीजल की घटती-बढ़ती कीमतों का असर सीधे जनता की जेब पर पड़ रहा, इन दिनों ईंधन की कीमतों ने रिकॉर्ड…
Ganga Aarti

गंगा आरती की नई व्यवस्था

Posted by - February 19, 2021 0
सियाराम पांडेय ‘शांत’ गंगा के निर्मलीकरण को लेकर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश…
uniform civil code

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर धामी सरकार का बड़ा कदम, ड्राफ्टिंग कमेटी का किया गठन

Posted by - May 28, 2022 0
देहरादून। यूनिफॉर्म सिविल कोड ( Uniform Civil Code) को लेकर धामी सरकार (dhami government) ने बड़ा फैसला लिया है। यूनिफॉर्म सिविल…