CM Dhami

कैंसर की तरह फैले भर्ती घोटाले की सरकार ने कर दी है सर्जरी: सीएम धामी

249 0

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि राज्य में नासूर और कैंसर की तरह फैले भर्ती घोटाले की सरकार ने सर्जरी कर दी है। इसका जड़ से इलाज करना बहुत जरूरी था।मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को राधा स्वामी सत्संग व्यास, रुद्रपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों और विद्यार्थियों के हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करते हुए कही।

इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और शुचिता को सुनिश्चित कराने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लाये जाने पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों और विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य में भर्ती घोटाले नासूर और कैंसर की तरह फैल रहा था, जिसकी सर्जरी करना बहुत जरूरी था। इस बार कुछ छात्र-छात्राओं ने वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक होने की आशंका जताई गई थी, जिसकी जांच कराने पर प्रारम्भिक रूप से ये लगने लगा कि इस परीक्षा में गड़बड़ी हुई है।

उत्तराखंड प्रदेश में सभी प्रतियोगी परीक्षाएं नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से आयोजित होंगी- मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा तभी से हमने तय किया कि यही नही बल्कि हम पुरानी सभी भर्तियों की जांच कराएंगें और हमने जांच का निर्णय लिया, जिसमें जांच करने पर इस अपराध में संलिप्त 60 से भी ज्यादा लोग जेल जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को जड़ से खत्म करने के लिए हमने भारतवर्ष का सबसे सख्त कानून बनाया है। इसमें नकल कराने वाले व्यक्ति के लिए उम्र कैद तक का भी प्रावधान करने के साथ ही सारी सम्पत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अभ्यर्थी नकल करने में एक बार पकड़ा गया तो 03 साल तक अगर वह इसमें फिर से संलिप्त पाया जाता है तो अगले 10 वर्षों तक वह किसी परीक्षा में भाग नही ले सकता है। यह पूरे देश का सर्वाधिक सख्त कानून है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उनके भविष्य से कोई खिलवाड़ न करें। उनकी उम्मीदों को ना तोडे़ं। इन सभी बातों पर गहनता से विचार करते हुए हमने ये नकल विरोधी सख्त कानून बनाया।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि अब प्रदेश में सभी प्रतियोगी परीक्षाएं नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ होंगी और भर्तियां कैलेण्डर के अनुसार होंगी। उन्होंने कहा गरीब माता-पिता अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी लगा देते हैं, अगर उस पर ही ऐसी डकैती हो जायेगी तो उन माता-पिता के पास क्या बचेगा।

उत्तराखंड प्रदेश में सभी प्रतियोगी परीक्षाएं नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से आयोजित होंगी- मुख्यमंत्री धामी

उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधनों का अभाव होते हुए भी हमारे बच्चे और हमारे युवा बेरोजगार भाई-बहनों को मिलने वाली नौकरियों में हम कोई कटौती नही करेंगे, चाहे अन्य संसाधनों में कटौती करनी पड़े। उन्होंने कहा कि भर्तियां पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता से नकलविहीन सम्पन्न होंगी, जिससे पात्र व्यक्तियों का चयन होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सम्पन्न हुई पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा में एक लाख तीन हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनके आने-जाने हेतु मुफ्त यात्रा सुविधा दी गई थी। उन्होंने कहा कि पीसीएस की शुरू हो रही मुख्य परीक्षाओं में भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल सहित आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Post

CM Dhami

दिल्ली में बनेगी डबल इंजन की सरकार: सीएम पुष्कर सिंह धामी

Posted by - January 25, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह…
Haryana government signed an MoU with Vedanta Group

द एनिमल केयर आर्गेनाइजेशन हरियाणा में 100 करोड़ रुपये लगाएगा

Posted by - July 11, 2024 0
गुरुग्राम। हरियाणा में पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तहत द एनिमल केयर आर्गेनाइजेशन (टाको)…
pm modi

पीएम मोदी ने आईएसपीए का किया उद्घाटन, कहा-भारत को इनोवेशन का नया सेंटर बनाना हमारा उद्देश्य

Posted by - October 11, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरुआत कर दी है। उन्‍होंने इसका शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग…