ओपी राजभर

राजभर का योगी सरकार से इस्‍तीफा, कहा- भाजपा मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रही

920 0

नई दिल्ली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी के बीच महीनों से जारी उठा-पटक का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है। राजभर ने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 13 अप्रैल को ही इस्तीफा दे दिया था। राजभर ने कहा, ’13 की रात को राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव2019: नामांकन खारिज होने के बाद तेज बहादुर ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

आपको बता दें राजभर ने बताया कि मैंने बीजेपी से कहा था कि मैं अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहता हूं और हम सिर्फ एक ही सीट पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन वे लोग इस बात को लेकर राजी नहीं हुए और मेरा इस्तीफा भी स्वीकार नहीं किया गया। मैंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है।

ये भी पढ़ें :-राफेल पर पुनर्विचार और राहुल के खिलाफ अवमानना याचिका पर 10 मई को सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करेगा 

जानकारी के मुताबिक राजभर ने कहा कि अब भाजपा मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है। मेरे साथ मेरे सहयोगियों ने भी अपने दायित्यों से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद भी ऐसा किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ लेने के लिए भाजपा अपने कार्यक्रमों में हमसे जुड़े फोटो व झंडे का इस्तेमाल कर रही है।

Related Post

CM Yogi

मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, वितरित किये फल

Posted by - September 17, 2024 0
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों…