राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है

1194 0

फ्रांस द्वारा राफेल खरीद मामले में कथित घोटाले की जांच के लिए जज की नियुक्ति के बाद भारत में भी सियासत गर्म हो गई है, विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा- मित्रों वाला राफेल है, टैक्स वसूली-महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है। इस ट्वीट के आखिर में उन्होंने लोगों से खाली स्थान भरने को कहा, लिखा – मोदी सरकार ___ है, अधिकतर लोगों ने चोर लिखा है।

इसके पहले राहुल गांधी ने पीएम पर तंज सकते हुए चोर की दाढ़ी लिखकर राफेल की एक फोटो लगाई थी, तमाम कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा। राहुल गांधी इस वक्त राफेल के अलावा लगाता बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भाव को लेकर भी हमलवार हैं, सरकार को वह पूरी तरह से फेल बताते हैं।

बता दें कि हाल ही में फ्रांस में राफेल डील (Rafale Deal) में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू होने की खबर आई है, इसी के बाद से भारत में भी इस डील को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनावों से पहले भी राफेल डील में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरोपी करार दिया था।

राहुल गांधी द्वारा हाल ही में एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा गया था, जिसमें उन्होंने ‘चोर की दाढ़ी’ लिखकर राफेल के मसले पर पीएम मोदी को घेरा था। राफेल के अलावा राहुल द्वारा पेट्रोल-डीज़ल के दाम को लेकर भी सरकार को घेरा गया था, तब उन्होंने लिखा था कि मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव, बस जुमलों का ही गिरा है भाव।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना एवं रूद्राभिषेक, गायों को खिलाया गुड़-चारा

Posted by - August 31, 2023 0
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शक्तिपीठ देवीपाटन भ्रमण के दूसरे दिन गुरुवार को चंद्रशेखर महादेव…
Priyanka Gandhi on sant Ravidas Temple in Varanasi

Priyanka Gandhi ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था, चखा लंगर का स्वाद

Posted by - February 27, 2021 0
वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) संत शिरोमणि रविदास महाराज की 644वीं जयंती के अवसर पर आशीर्वाद…