rahul gandhi

राहुल गांधी बोले- 1975 की Emergency बड़ी गलती थी

724 0

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में मचे अंदरूनी घमासान के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर फिर से विवाद बढ़ सकता है। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी के कई नेता हैं, जो उनकी आलोचना करते हैं। राहुल ने एक बार फिर से कहा कि इमरजेंसी लगाना गलत था।

एक Interview के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ये माना कि उनकी दादी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरफ से लगाई गई एमरजेंसी एक गलती थी। इस Interview के दौरान उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी की हत्या पर भी बात की है।

शिक्षा को रोजगार और उद्यमशीलता की क्षमताओं से जोड़ने का हो रहा प्रयास : PM मोदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने माना कि इमरजेंसी के दौरान, जो कुछ हुआ वो गलत था। कॉर्नेल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल में जो हुआ, जो गलत था और अब जो हो रहा है उसके बीच एक बुनियादी अंतर है। बिना किसी बिंदु के कांग्रेस पार्टी ने भारत के संवैधानिक ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया। हमारा डिजाइन हमें इसकी अनुमति नहीं देता है। यहां तक कि अगर हम यह करना चाहें, तो हम नहीं कर सकते।

कांग्रेस नेता ने कहा कि RSS मौलिक रूप से कुछ अलग कर रहा है। वे अपने लोगों को संस्थानों में भर रहे हैं। यहां तक कि अगर हम चुनाव में बीजेपी को हराते हैं, तो हम संस्थागत ढांचे में उनके लोगों से छुटकारा नहीं पा सकते। उन्होंने कहा कि मणिपुर के सांसदों का कहना है कि उनके राज्यपाल अपना काम नहीं करते हैं, यह सोचकर कि वह एक वैचारिक पद पर है, संवैधानिक नहीं. पुडुचेरी एलजी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खुले तौर पर प्रभावित करती हैं, बिलों को पास नहीं होने देती, क्योंकि वह आरएसएस से संबंधित है।

राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र को बढ़ावा देने की बात कई सालों से कर रहा हूं। इसके लिए मेरी ही पार्टी के लोगों ने मेरी आलोचना की थी। मैंने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र लाना निश्चित तौर पर जरूरी है। यह मेरा आपसे सवाल है। उन्होंने कहा कि मैं वह व्यक्ति हूं जिसने युवा संगठन और छात्र संगठन में चुनाव को आगे बढ़ाया। मुझे चुनाव करने के लिए सचमुच क्रूस पर चढ़ाया गया था। मुझ पर मेरी ही पार्टी के लोगों ने हमला किया था।

मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने कहा कि पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक चुनाव बिल्कुल महत्वपूर्ण है, लेकिन मेरे लिए यह दिलचस्प है कि यह सवाल किसी अन्य राजनीतिक दल से नहीं पूछा जाता है। किसी ने नहीं पूछा कि भाजपा, बसपा और समाजवादी पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र क्यों नहीं है, लेकिन वे कांग्रेस के बारे में पूछते हैं क्योंकि इसका एक कारण है। हम एक वैचारिक पार्टी हैं और हमारी विचारधारा संविधान की विचारधारा है, इसलिए हमारे लिए लोकतांत्रिक होना अधिक महत्वपूर्ण है।

Related Post

कांग्रेस का सत्याग्रह

नागरिकता कानून: कांग्रेस का सत्याग्रह है आज, राहुल-प्रियंका ने लोगों से की ये अपील

Posted by - December 23, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में सोमवार को दिन में सत्याग्रह…
AK Sharma

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं द्वारा भेजी गयी शिकायतों का मौके पर ही किया निदान

Posted by - September 22, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  ने तेलीबाग, नीलमथा व हरिहरपुर क्षेत्र की…
CM Yogi

कांग्रेस घुसपैठियों को देना चाहती है आमजन की संपत्तियां : योगी

Posted by - April 25, 2024 0
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि…
9 soldiers under Lalu Yadav's security corona infected

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान हुए कोरोना संक्रमित

Posted by - August 21, 2020 0
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना…