पंजाब पुलिस टीम पर हमला

पंजाब पुलिस टीम पर हमला, एक एएसआई का हाथ कटा और सात आरोपी गिरफ्तार

1005 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देखते हुए पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान रविवार सुबह पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में एक एएसआई का हाथ कट गया है तो कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गोली लगने से एक निहंग घायल हुआ

फिलहाल घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से एक निहंग घायल हुआ है, जिसे पटियाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके से बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं।

देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया

बता दें कि घटना रविवार सुबह की है। सन्नौर सब्जी मंडी में निहंग सिंह खरीददारी के लिए आए थे। तभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। इस पर पुलिस और निहंग सिंहों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

मैम मेरे पिता एक्सपायर हो गए हैं, मुझे घर पहुंचवा दीजिये…

इसके बाद आरोपियों ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की है। इस दौरान हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें चार को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एएसआई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कट गया है, उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। एएसआई की सर्जरी चंडीगढ़ पीजीआई में जारी है।

सूचना मिली है कि वारदात के बाद निहंग सिंह डेरे में छिप गए। पुलिस ने डेरे को घेरकर आरोपियों से आत्मसमर्पण की अपील की। हालांकि आरोपियों ने भी डेरे के भीतर से लाउडस्पीकर से प्रशासन पर जुबानी हमला बोला। वहीं पंजाब के विशेष सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन नियुक्ति 

पूरे मामले में पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि रविवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी पर हमला कर दिया।

हमले में एएसआई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कटा है वे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं। मैंने पीजीआई के निदेशक से बात की है, जिन्होंने सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति की है।

एसएसपी ने बताया कि गुरुद्वारे में जब गिरफ्तारी करने पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया

एसएसपी ने बताया कि गुरुद्वारे में जब गिरफ्तारी करने पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से गोली भी चली। गोलाबारी में एक निहंग घायल हुआ है। जिसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अंदर से पेट्रोल बम, बंदूक और धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। हालांकि पूरे मामले की अभी जांच जारी है।

Related Post

cm dhami

लॉन बाल कैंप में खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरे मुख्यमंत्री धामी, खिलाड़ियों को दी नई ऊर्जा

Posted by - December 12, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप…
Ram Nath Kovind

बाईपास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे रामनाथ कोविंद, बोले- मुझे घर वापस आने की खुशी है

Posted by - April 12, 2021 0
ऩई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को 27 मार्च को एम्स ले जाया गया था। इससे पहले…
Amit Shah

नये उत्तराखंड की अनन्त संभावनाओं को तलाशने की शुरूआत

Posted by - December 9, 2023 0
देहरादून। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन…