पंजाब में नहीं थम रही लड़ाइयां, सिद्धू और अमरिंदर आमने सामने

616 0

राजनीति में लड़ाई झगड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहता है लेकिन एक समय पर वह सारी चीज सही हो जाते हैं और पार्टी एक दूसरे के साथ आगे बढ़ जाती है लेकिन पंजाब में पिछले कई दिनों से शुरू लड़ाइयां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को करीब दो दर्जन नेताओं को लंच पर बुलाया। खाने के टेबल पर नेताओं के बीच क्या खिचड़ी पक की है इसको लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सिद्धू और कैपिटल के आसानी से खत्म होगी कि नहीं।

अमरिंदर सिंह ने यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई है जब एक दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमृतसर के विधायक ने कांग्रेस संगठन में फेरबदल के बाद अपनी भूमिका को लेकर चर्चा की है। सिद्धू और राहुल के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई जबकि 1 दिन पहले राहुल ने इस बात को खारिज कर दिया कि सिद्धू के साथ उनकी कोई बैठक प्रस्तावित है।

बता दे कि बुधवार को सिद्धू ने पहले प्रियंका गांधी से उनके निवास पर मुलाकात कीबाद में प्रियंका गांधी ने राहुलगांधी और कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की इसके बाद राहुल ने सोनिया गांधी से बातचीत की।

पंजाब के प्रभारी हरीश रावत और पंजाब में गुटबाजी को खत्म करने के लिए बनाई गई पार्टी के 3 सदस्य कमेटी के प्रमुख मलिकार्जुन खड़गे के बीच भी मुलाकात हुई और कथित तौर पर उन्होंने पंजाब के नेताओं के बीच मतभेद को दूर करने के लिए उपायों पर चर्चा की है। खबर यह भी है कि सिद्धू ने पंजाब में मुख्यमंत्री का पद लेने से इनकार कर दिया और प्रदेश में पार्टी की कमान अपने हाथ में रखने की बात कही है।

Related Post

भाजपा ने पहले जिसे बताया भ्रष्टाचारी अब उसी को किया कैबिनेट में शामिल – पूर्व आईएएस

Posted by - July 10, 2021 0
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों…
IITF-2025

उत्तर प्रदेश की महिला उद्यमियों को मिला IITF-2025 में वैश्विक उड़ान का अवसर

Posted by - November 23, 2025 0
लखनऊ। भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) में उत्तर प्रदेश पवेलियन केवल उत्पादों का शो रूम ही नहीं, बल्कि यह प्रदेश…
CM Dhami

शारदा कॉरिडोर परियोजना यूआईआईडीबी के माध्यम से संचालित की जा रही: मुख्यमंत्री

Posted by - October 24, 2025 0
टनकपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को शारदा घाट, टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए…