CM Dhami

धामी सरकार के ‘एक साल नई मिसाल’ पर राज्य भर में होंगे कार्यक्रम

298 0

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार (Dhami Government) के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालयों में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के तहत ‘जन सेवा’ थीम पर बहुउद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम देहरादून का सजीव प्रसार किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा और इनकी समुचित तैयारी के लिए निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य कार्यक्रम जनपद देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा समस्त जनपदों के जनपद मुख्यालयों में भी 23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन जाएगा जिसमें विकास पुस्तिका का विमोचन, बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जनपद मुख्यालयों में कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित जनपद के प्रभारी मंत्री करेंगे। जिन जनपदों में कतिपय कारणों से प्रभारी मंत्री की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, वहां कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद करेंगे।

बहुउद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों की ओर से प्रदान की जाने वाली जन उपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित किया जाएगा।

जनपद देहरादून में मुख्य कार्यक्रम को मुख्यमंत्री (CM Dhami) अपराह्न लगभग 12:30 बजे संबोधित करेंगे। जिसका सजीव प्रसारण समस्त जनपद मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी प्रसारित किया जायेगा। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे होगा। प्रभारी मंत्री,सांसद की ओर से पहले जनता को संबोधित करेंगे।

जिलाधिकारी शिविर और कार्यक्रम की देखेंगे व्यवस्था: संबंधित जिले के जिलाधिकारी की ओर से बहुउद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर व कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था देखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखण्ड की लोक परम्पराओं,लोक नृत्य,लोक गायन,लोक कला जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ जनसामान्य के लिए सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पठनीय सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधयों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही नहीं बल्कि जीवन शैली है: सीएम धामी

24 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होंगे कार्यक्रम: 23 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अतिरिक्त 24 मार्च से 30 मार्च तक ‘जन सेवा’ थीम पर प्रत्येक विधानसभा,ब्लॉक स्तर पर भी बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र,ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तिथि निश्चित कर बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित होने के साथ आमजन को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। विधानसभा, ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किए जाएंगे।

Related Post

CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय

Posted by - October 7, 2024 0
नई दिल्ली / रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) आज साेमवार काे नई दिल्ली के विज्ञान…
cm yogi

कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर केवल मुसलमानों का अधिकार सीएम योगी

Posted by - November 7, 2023 0
शाजापुर/देवास। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अंतर्गत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने…
CM Dhami

प्रेमनगर पहुंचे सीएम धामी, ‘GST बचत उत्सव’ जागरूकता कार्यक्रम में शामिल

Posted by - September 22, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) आज देहरादून के प्रेमनगर में आयोजित ‘GST बचत उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए।…