Priyanka Gandhi in varanasi

रविदास जयंती पर वाराणसी में सियासी जमावड़ा, प्रियंका सहित कई पार्टियों के पहुंचेंगे दिग्गज

619 0

वाराणसी। संत रविदास जयंती के मौके पर आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) वाराणसी पहुंचेंगी। यहां वह संत रविदास जयंती स्थल पर जाकर मत्था टेकेंगी और उसके बाद लंगर में शामिल होंगी। प्रियंका गांधी इस पूरे माह अपने विभिन्न दौरों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में होने वाने आगामी पंचायती चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है, जिसके तहत वह धार्मिक शहरों का दौरा कर वहां पूजा अर्चना में भाग ले रही हैं। इसी क्रम में वह आज वाराणसी आकर संत रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगी व लंगर में भाग लेंगी।

खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- ‘Hand Made in India’ की बढ़ रही डिमांड

संत रविदास जयंती के मौके पर आज यानी 27 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi) बनारस आएंगी। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के आने की सूचना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियों शुरू कर दी हैं. वैसे आज वाराणसी में रविदास जयंती पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आएंगे।

पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ कर सकती है बैठक

पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि रविदास जयंती पर प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) वाड्रा सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगी, जहां वह सीर गोवर्धन संत रविदास जयंती में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि उनके आने की सूचना मिलने पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से भी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं, जिसकी पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही है।

कई दिग्गज राजनेता होंगे शामिल

25 फरवरी से राजघाट स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में रविदास जयंती का शुभारंभ हुआ है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। इस समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र प्रधान, चंद्रशेखर जैसे नाम शामिल हैं।

Related Post

Devki Nandan Thakur

भव्य-दिव्य महाकुम्भ के लिए सीएम योगी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम : देवकी नंदन ठाकुर

Posted by - January 23, 2025 0
महाकुम्भ नगर। प्रख्यात कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर (Devki Nandan Thakur) ने महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) के लिए प्रदेश के…
AK Sharma

उपभोक्तओ को विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े: एके शर्मा

Posted by - March 17, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था एवं बेहतर आपूर्ति…
Ration Shops

राशन की दुकानों तक पहुंचना होगा आसान, गलियों की बजाए सुगम स्थलों पर होंगी दुकानें

Posted by - June 29, 2023 0
लखनऊ। तंग संकरी गलियों में सरकारी राशन की दुकानों (Ration Shops) तक खाद्यान्न पहुंचने में होने वाली समस्या के साथ…