medical college

योगी सरकार ने 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की

266 0

लखनऊ। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में योगी सरकार आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों (Medical Colleges) में प्रधानाचार्यों (Principals) की नियुक्ति कर दी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है। ये मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) 2023-24 अकादमिक सत्र से संचालित कर दिए जाएंगे।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मंशा है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) होना चाहिए। ताकी मरीजों को इलाज के लिए एक जिले से दूसरे जिले में न भटकना पड़े। इसी के दृष्टिगत सरकार ने यह निर्णय लिया है। जिन जिलों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है उनमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र शामिल हैं। अभी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जो इसी अकादमिक सत्र में संचालित हो जाएंगे।

इनकी हुई नियुक्ति

आचार्य, आब्स एण्ड गायनी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या में तैनात डा. रीना शर्मा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अमेठी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, एम्स नागपुर में तैनात डा. अरविन्द सिंह कुशवाहा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, औरैया का प्रधानाचार्य बनाया गया है। वहीं आचार्य, फिजियोलाजी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में तैनात डा. सज्जन लाल वर्मा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कानपुर देहात का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।

आचार्य, सामान्य मेडिसिन, राजकीय मेडिकल कालेज, कन्नौज में तैनात डा. राकेश कुमार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, पैथालाजी, हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस, वाराणसी (अराजकीय) में तैनात डा. धनंजय श्रीकान्त कोटास्थानें को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोण्डा का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। वहीं आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, आर्मी कालेज ऑफ मेडिकल सांइसेज, दिल्ली कैन्ट, दिल्ली में तैनात डा. कर्नल रजत श्रीवास्तव को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।

सावां का भी होगा खुद का संसार, कोदो की बढ़ेगी पूछ, बढ़ेगा बाजरे का जोर

आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फिजियोलाजी, स्कूल ऑफ मेडिकल सांइसेज एण्ड रिसर्च, शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा (अराजकीय) में तैनात डा. मनीषा जिन्दल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलंदशहर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, आव्स एण्ड गायनी, एलएलआरएम मेडिकल कालेज, मेरठ की डा. उर्मिला कार्या को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। वहीं आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एसपीएम, डा. बीएसए मेडिकल कालेज, रोहिणी, दिल्ली में तैनात डा. शैलेश कुमार गोयल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।

आचार्य, पैथालाजी, एलएमबी मेडिकल कालेज झांसी, राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर तैनात डा. द्विजेन्द्र नाथ को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, ललितपुर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलोजी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ/कार्यवाहक प्रधानाचार्य ‘स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ में तैनात डा. शैलेश कुमार गोयल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, सुल्तानपुर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। वहीं आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में तैनात डा. सुरेश कुमार सिंह को सोनभद्र मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया गया है।

Related Post

CM Yogi

उप्र में ही वास करती है भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आत्मा : सीएम योगी

Posted by - October 15, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) डाक विभाग उप्र परिमण्डल की ओर से शनिवार को यहां ललितकला अकादमी अलीगंज में…

पुलिस का सुझाव: रास्ते में बदमाश हैं तो बदल लें अपनी राह, वीडियो वायरल

Posted by - August 16, 2021 0
यूपी पुलिस का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में इंस्पेक्टर महिला फरियादी को बदमाशों…
AK Sharma

प्रदेश सरकार छोटे निकायों में भी जनसुविधाओं को बढ़ाने के लिए कर रही है कार्य: एके शर्मा

Posted by - November 30, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)ने आज मऊ जिले की आदर्श नगर पंचायत मधुबन…
Maha Kumbh

योगी के मंत्रियों ने असम और हरियाणा की जनता को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण

Posted by - December 24, 2024 0
गुवाहाटी/चंडीगढ़। योगी सरकार महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) को भव्य बनाने के लिए देशभर में रोडशो के माध्यम से आम जनता…
Amit Shah and CM Yogi participated in Ganga Aarti

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी गंगा आरती में हुए शामिल, अभिभूत

Posted by - May 11, 2024 0
वाराणसी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शनिवार शाम दशाश्वमेधघाट पर आयोजित…