प्रधानमंत्री ने हाफिज का पाकिस्तान की राजनीति से जुड़ना बताया चिंताजनक

1337 0

सिंगापुर। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को आसियान समिट में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचे वहां उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की।पेंस ने 10 साल पहले हुए 26/11 हमलों का जिक्र करते हुए आतंक के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के सहयोग पर बात की। इस पर मोदी ने कहा कि मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी हाफिज सईद का पाकिस्तान की राजनीतिक मुख्यधारा में आना पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

इसके बाद मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि वैश्विक आतंक के लिए सिर्फ एक देश जिम्मेदार है। हालांकि, इशारों में उन्होंने पड़ोसी देश के चुनाव में जमात-उद-दावा के शामिल होने को खतरा बताया। जमात-उद-दावा मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का संगठन है। इसे लश्कर का मुखौटा माना जाता है।

प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका के पास भारत में रक्षा उत्पादन करने का बेहतरीन मौका है। विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि दोनों के बीच कई आर्थिक मामलों पर भी बातचीत हुई। पेंस ने मोदी के साथ अपनी पिछली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि तब से अब तक भारत ने राजनायिक तौर पर काफी तरक्की की है। उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में मजबूती के लिए भारत की तारीफ की।

गौरतलब है कि मोदी और पेंस की मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब ट्रम्प अगले साल गणतंत्र दिवस में भारत आने से इनकार कर चुके हैं। इसकी वजह उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल को बताया था। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत और रूस के बीच हुई एस-400 डील से ट्रम्प खफा हैं। इसी लिए उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र का हवाला देते हुए जनवरी में भारत दौरा रद्द कर दिया। जबकि उनसे पहले बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ चुके हैं।

Related Post

CM Yogi

सभी 75 जिलों से 30 जून तक भेजे जाएं प्रस्ताव, गुणवत्तापूर्ण हो कार्य: मुख्यमंत्री योगी

Posted by - June 19, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन और आगामी रणनीति…
Braille

ब्रेल प्रेस से रौशन हो रहा भविष्य, योगी सरकार ने दृष्टिबाधित शिक्षा को दी नई दिशा

Posted by - May 23, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिव्यांग सशक्तीकरण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) द्वारा किए जा रहे कार्य न केवल…
AK Sharma

फाल्ट होने पर शीघ्र ठीक किया जाए, टेढ़े पोल व झूलते तारों को ठीक करें: ऊर्जा मंत्री

Posted by - July 10, 2024 0
लखनऊ। यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने नगरीय निकाय निदेशालय में बिजली महकमें के आला अफसरों के…