एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति,पूजा- अर्चना के बाद करेंगे ये काम

1323 0

इलाहबाद। राष्ट्रपति रामनाथ नाथ कोविंद आज यानि गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंच गए है राष्ट्रपति पूजा अर्चना के बाद दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति गंगा पूजन कर अरैल में परमार्थ निकेतन के लिए रवाना। वहां विश्वशांति यज्ञ में हिस्सा लेंगे। मौके पर सीएम योगी, राज्यपाल रामनाईक और कई मंत्री उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :-सवर्ण आरक्षण की शर्तों में केंद्र सरकार कर सकती है बदलाव, इस मंत्री ने दिए संकेत 

आपको बतादें राष्ट्रपति पी लो पानी मशीन तथा टायलेट पार्क का उद्घाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति दोपहर 12.15 बजे तक गांधी फार नाऊ, गांधी फार यूथ सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति इसके बाद 12.40 बजे अरैल क्षेत्र से प्रस्थान कर डीपीएस हैलीपेड से प्रयागराज एयरपोर्ट पर आएंगे तथा वहां से रवाना होंगे।

ये भी पढ़े :-मायावती व अखिलेश करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान 

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 09.35 बजे पर बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचें। वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा अरैल स्थित डीपीएस हैलीपेड पर आएं फिर, वहां से सड़क मार्ग से दिन के 10.20 बजे  संगम नोज पहुंचें। यहां वह गंगा पूजा में उन्हें हिस्सा लेना है। दिन के11.06 बजे तक गंगा पूजा किया। यहां गंगा पूजा करने के बाद राष्ट्रपति दिन के 11.20 बजे अरैल क्षेत्र में स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचेंगे, जहां विश्व शांति यज्ञ में प्रथम आहुति उनके हाथों डाली।

Related Post

Sunil Yadav

स्वस्थ समाज निर्माण में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाकर अहम भूमिका निभाते हैं फार्मेसिस्ट: सुनील यादव

Posted by - November 23, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित देशभर में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह (National Pharmacy Week – NPW) 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। फार्मासिस्ट फेडरेशन…