Balrampur Hospital

बलरामपुर अस्पताल के मेकओवर की तैयारी, सर्जरी वॉर्ड होगा मॉडर्न इक्विप्मेंट्स से लैस

242 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त प्रदेश’ बनाने की दिशा में सीएम योगी द्वारा उठाए जा रहे सार्थक प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। प्रदेश के अस्पतालों के मेकओवर, अपडेशन व मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पताल भी इस प्रक्रिया से अछूते नहीं है तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया, सिविल व पीजीआई समेत अब बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) को भी मॉडर्न इक्विप्मेंट्स से लैस करने की तैयारी चल रही है।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी (CM Yogi) की अध्यक्षता में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए सरकारी अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी जिसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस विषय में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा भी घोषणा की गई थी कि बलरामपुर अस्पताल को मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस होगा।

ऐसे में, अब बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) के सर्जरी विभाग को मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस करने का कार्य शुरू हो गया है। इस क्रम में, उच्चीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 2.50 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दी गई है।

109 से ज्यादा सर्जरी इक्विप्मेंट्स केटेगरी की अपडेशन प्रक्रिया होगी पूर्ण

इस उच्चीकरण प्रक्रिया के जरिए मूल रूप से सर्जरी विभाग के 109 से ज्यादा सर्जरी इक्विप्मेंट्स केटेगरी को अपडेट करने की तैयारी है। इसमें 28 लाख रुपए के 10 इलेक्ट्रो सर्जिकल जेनरेटर, 25 लाख के जेनरेटर फुटस्विच व लैप्रोस्कोपिक युनिट्स समेत तमाम इक्विप्मेंट्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वॉर्ड की साज-सज्जा में उपयुक्त होने वाले फर्नीचर्स व अन्य साजो-सामान की खरीद को भी बल मिलेगा।

योगी ने धार्मिक आधार पर आरक्षण को बताया ‘असंवैधानिक

जिन साजो-सामान का क्रय उच्चीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए किया जाना है उनमें 480 रुपए से लेकर 28 लाख रुपए तक के इक्विप्मेंट्स शामिल है। निश्चित तौर, उच्चीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यहां यहां ट्रीटमेंट कराने वाले मरीजों को फायदा होगा तथा तीमारदारों को भी होने वाली असुविधा में कमी आएगी।

Related Post

Amit Shah

कांग्रेस कर ले मैदान तैयार,भाजपा दो-दो हाथ करने को तैयार: अमित शाह

Posted by - April 7, 2023 0
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ करने शुक्रवार को पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने बजट सत्र…
PM Modi addressed the mission employment in UP

आज यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था और तेज गति से हो रहा विकास है: पीएम मोदी

Posted by - February 26, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश में मिशन रोजगार (Mission Rojgar) के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)…
CM Yogi

दंगाई आज जान की भीख मांगते हुए छिपे-छिपे फिर रहे हैं: सीएम योगी

Posted by - April 13, 2024 0
बिजनौर/बरेली/हल्द्वानी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में धुआंधार प्रचार किया। उन्होंने प्रदेश के…