प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदला

प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदला, ये एक्टर बोला-‘वैसे भी अब कहीं प्रगति लिखा देख यकीन नहीं होता’

846 0

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट रखने की घोषणा की गई है। अब उस स्टेशन को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का फैसला दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी ने लिया है।

इस फैसले की जानकारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। इस मामले को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है। अपने ट्वीट में जीशान अय्यूब ने लिखा कि वैसे भी कहीं प्रगति लिखा देखकर यकीन नहीं हो पाता है।

जीशान अय्यूब के इस ट्वीट पर लोग  दे रहे हैं जमकर रिएक्शन

जीशान अय्यूब ने अपने ट्वीट के जरिए निशाना साधने की कोशिश की है। जीशान अय्यूब के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हां, सही बात है। आजकल वैसे भी कहीं प्रगति लिखा देख के यक़ीन नहीं हो पाता। बता दें कि सिर्फ प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का ही नहीं बल्कि मुकरबा चौक और फ्लाईओवर समेत बदरपुर महरौली रोड का भी नाम बदला गया है। अब से मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा चौक होगा, जबकि बदरपुर महरौली रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञ किया गया है।

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों और ट्वीट्स के लिए भी जाते हैं खूब जाने 

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों और ट्वीट्स के लिए भी खूब जाने जाते हैं। फिल्म ‘रांझणा’ के साथ-साथ एक्टर ने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रईस’, ‘आर्टिकल 15’, ‘जीरो’, ‘मणिकर्णिका’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से अपनी खूब पहचान बनाई है। खासकर फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में उन्हें अपने नेगेटिव किरदार के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।

Related Post

एंजेलिना ने दस लाख डॉलर की राशि दान

सुविधाओं से वंचित बच्चों को खाने के लिए एंजेलिना ने दस लाख डॉलर की राशि दान दी

Posted by - March 27, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की इस महामारी के चलते अमेरिका के स्कूलों में लंच मिलना बंद हो गया है। इसके बाद…
कमलेश तिवारी हत्याकांड

कमलेश तिवारी हत्याकांड: यूपी पुलिस ने कातिलों पर रखा इतने लाख का इनाम

Posted by - October 21, 2019 0
लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में आरोपियों को सोमवार यानी आज गुजरात से लेकर…
मोना सिंह

अभिनेत्री मोना सिंह जल्द बनेंगी दूल्हन, साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर से करेगी शादी

Posted by - December 8, 2019 0
मुंबई। टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से अपना करियर शुरू करने वाली फिल्म अभिनेत्री मोना सिंह जल्द ही शादी…