पूर्वा एक्सप्रेस

कानपुर: पूर्वा एक्सप्रेस में तेज धमाका, 12 डिब्बे पटरी से उतरे और 28 यात्री घायल

747 0

कानपुर। यूपी के कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। रूमा रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (अप, 12303) के 12 डिब्बे शुक्रवार देर रात डिरेल हो गए है। इसमें 28 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि इस हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं है।

पूर्वा एक्सप्रेस के पास ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 सवारी डिब्बे, एक पैंट्री कार और एक पावर कार शामिल

हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर पहुंचने वाली थी,लेकिन इससे पहले ही रूमा के पास ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 10 सवारी डिब्बे, एक पैंट्री कार और एक पावर कार शामिल हैं। इनमें चार डिब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए।

कानपुर में रात एक बजे हुआ हादसा

कानपुर में ये ट्रेन हादसा रात करीब एक बजे हुआ है। हालांकि, राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। रेलवे के अधिकारियों ने घटना के पीछे की वजह तलाशने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर एटीएस की टीम रवाना हो गई है।

हादसे के बाद करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए

घटना के बाद करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। हादसे के कारण कानपुर से दिल्ली हावड़ा रूट की फतेहपुर पैसेंजर समेत 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, मामूली रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए कानपुर सेंट्रल रवाना कर दिया गया है। कुछ गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को विशेष ट्रेन से नई दिल्ली भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें :-रोहित शेखर की हत्या गला दबाकर हुई, जांच के दायरे में मां, पत्नी और ससुर

शुरूआती जांच में कपलिंग टूटने से हुआ हादसा

हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्व एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक बजे पर रूमा स्टेशन पार हुई और ठीक एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देखते ही देखते चीख-पुकार और कोहराम मच गया। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर बताई जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी, जिससे ये हादसा हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन के तीन डिब्बे भी पलट गए।

ये भी पढ़ें :-भगोड़ा ललित मोदी राहुल को कोर्ट में घसीटेगा, बोला-कांग्रेस ने पांच दशकों तक लूटा 

मौके पर डीएम विजय विश्वास पंत पहुंचे, हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना के कुछ वक्त बाद ही मौके पर डीएम विजय विश्वास पंत पहुंचे और उन्होंने घटना और घायलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और राहत एंव बचाव कार्य जारी है।

ये ट्रेनें हुईं है रद्द

– 64591 सूबेदारगंज-कानपुर मेमो

– 22441 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी

– 14110 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी

– 64592 कानपुर-सूबेदारगंज मेमो

– 64598 फतेहपुर-कामपुर मेमो

– 64594 कानपुर-फतेबपुर मेमो

– 14109 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी

– 22442 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी

– 14102 कानपुर-प्रयागराज

– 14101 प्रयागराज- कानपुर

– 51804 कानपुर- झांसी

हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन केंद्र बनाया है, जिसके नंबर 05412 253232, 02773678 हैं. इनके अलावा कुछ अन्य हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं- इलाहाबाद (प्रयागराज)- RLY 0532 1072, मिर्जापुर- 0544 2220095, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458.

Related Post

CM Yogi had darshan of Ramlala

सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण

Posted by - January 29, 2024 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। यहां से वह सड़क मार्ग…