Dehradun

PCB के आंकड़े के अनुसार देहरादून की जहरीली हवा

542 0
देहरादून। प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण के लिए दुनिया भर में जाने जाने वाले उत्तराखंड में भी हवा का स्तर बिगड़ चुका है। यहां तक कि प्रदेश के तीन शहर तो फेफड़े और दिल की बीमारी वालों के लिए बिल्कुल भी मुफीद नहीं रह गए हैं।

लॉकडाउन में साफ हुई देहरादून की आबोहवा एक बार फिर प्रदूषित होने लगी है। देश के अन्य शहरों की तरह राजधानी देहरादून (Dehradun)  में भी वायु प्रदूषण का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रदेश में देहरादून (Dehradun) , ऋषिकेश और काशीपुर तीन ऐसे शहर हैं, जहां वायु प्रदूषण का स्तर काफी ऊपर चला गया है।

देहरादून (Dehradun) में सांस लेना मुश्किल

जो उत्तराखंड कभी अपनी शुद्ध आबोहवा के लिए जाना जाता था आज उसकी हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। ये भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। प्रदूषित होती ये आबोहवा नई-नई बीमारियों को जन्म देगी. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) के अनुसार कुछ पैमाने निर्धारित किए गए हैं जिसके आधार पर इस बात का पता लगाया जाता है कि आखिर संबंधित शहर की हवा कितनी स्वच्छ और सुरक्षित है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या है?

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) वायु में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन-मोनोऑक्साइड (सीओ) और सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा को मापता है। यदि हवा में इनकी मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक पाई जाती है तो ये स्वास्थ्य के लिए काफी खराब है। इससे माना जाता है कि शहर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है।

  • AQI श्रेणी (हवा की गुणवंता)
    0-50 अच्छी हवा (GOOD)
  • 51-100 संतोषजनक (MODRATE)
  • 101-150 थोड़ा प्रदूषित (UNHEALTHY FOR SENSYIVE GROUP)
  • 151-200 खराब (UNHEALTHY)
  • 201-300 बहुत खराब (VERY UNHEALTHY)
  • 301-500 गंभीर (HAZARDOUS)

 

देहरादून (Dehradun)  की स्थिति सबसे खराब

एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर प्रदेश के तीन शहर (देहरादून (Dehradun) , काशीपुर और ऋषिकेश) का स्तर काफी खराब है। इसमें सबसे ऊपरी पायदान पर राजधानी देहरादून (Dehradun) का नाम शामिल है। राजधानी देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 220 तक पहुंच गया है, जो बहुत खराब है। इससे साफ पता चलता है कि देहरादून की हवा काफी हद तक जहरीली हो चुकी है।वायु प्रदूषण सबसे घातक उन लोगों के लिए साबित हो सकता है जो अस्थमा, हृदय रोग और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का शिकार हैं।

काशीपुर में हालत खराब

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की आबोहवा भी खराब हो चुकी है। यहां वायु प्रदूषण का स्तर 140 के पार जा चुका है, जो भविष्य के बड़ी चिंता है।

ऋषिकेश में भी सुधार की जरूरत

धर्म नगरी ऋषिकेश की हवा भी दिन पर दिन प्रदूषित होती जा रही है. ऋषिकेश में प्रदूषण का स्तर 135 रिकॉर्ड किया गया है, जो खतरे की घंटी है। यदि धर्म नगरी ऋषिकेश में भी वायु प्रदूषण का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले समय मे ऋषिकेश की हवा भी जहरीली हो जाएगी।

इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि देहरादून, काशीपुर और ऋषिकेश में वायु प्रदूषण के दिन पर दिन बढ़ते ग्राफ की अलग अलग वजह है। देहरादून और ऋषिकेश में वाहनों की बढ़ती संख्या व निर्माण कार्यों की वजह से प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है। काशीपुर में वायु प्रदूषण के बढ़ते ग्राफ की वजह वाहनों के साथ ही वहां संचालित हो रहे तमाम कारखाने हैं।

बढ़ते वायु प्रदूषण पर इस तरह किया जा सकता है नियंत्रण

  • किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ ऐसा इंतजाम किया जाए कि वहां से उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण सीधे हवा में न घुलें।
  • सड़कों पर दौड़ रहे पुराने वाहनों को किया जाए सरेंडर।
  • शहर में बढ़ाई जाए हरियाली, यानी जितने अधिक पेड़ लगाए जाएंगे उतना ही हम वायु प्रदूषण पर नियंत्रण कर सकते हैं।

Related Post

Pushkar

पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर व्यक्त किया आभार

Posted by - March 27, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) की अवधि 6 माह (अप्रैल-सितंबर,…
CM Dhami

धामी बोले- आउट ऑफ टर्न नियुक्त प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए संजीवनी

Posted by - March 11, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि खेल नीति 2021 के तहत अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में…
Chief Minister

हरियाणा गर्वेनेस रिफार्म अथोरिटी के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से की भेंट

Posted by - July 9, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास कैम्प कार्यालय में हरियाणा गर्वेनेस रिफार्म अथॉरिटी के…
EIB

उत्तराखंड: सिरकारी भ्योल रूपसियाबगड जल विद्युत परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम धामी का बड़ा प्रयास

Posted by - May 26, 2025 0
पिथौरागढ़ जनपद में गौरीगंगा नदी पर प्रस्तावित 120 मेगावाट क्षमता की सिरकारी भ्योल रूपसियाबगड जल विद्युत परियोजना (Sirkari Bhyol Rupasiyabagh…
CM Dhami reached among the disaster-affected families

मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण

Posted by - November 1, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) लोकपर्व इगास के अवसर पर आज जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील वसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भौंर…