बाराबंकी हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का किया ऐलान

447 0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से बेहद दुखी हैं। उन्होंने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा थाना देवा अंतर्गत माती क्षेत्र में हुआ है। बस में करीब 70 लोग सवार थे।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि ‘यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।’

सीएम योगी ने जताया दुख

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

हादसे में बस और ट्रक के उड़े परखच्चे

पुलिस ने बताया कि हादसे में 27 लोग घायल हो हुए हैं। इनमें कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। मौके पर एक जेसीबी भी पहुंची है। इसकी मदद से बस और ट्रक को अलग-अलग किया जा रहा है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए।

Related Post

Mithali Raj

महिला क्रिकेट पर मिताली राज ने जताई चिंता, ट्रेनिंग पर उठाए सवाल

Posted by - September 22, 2020 0
नई दिल्ली। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टीम भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर बड़ा बयान…
Chief Minister's Global Nagarodaya Yojana

जनता से सीधे जुड़े हर अधिकारी को हर दिन 02 घंटे जनसुनवाई के हैं निर्देश

Posted by - June 29, 2024 0
लखनऊ : जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान जैसे जिलों में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने वाली जनशिकायतों/ समस्याओं की मॉनीटरिंग की तरह ही…
CM Yogi

किसान योजनाओं के लाभार्थी मात्र नहीं, उत्तर प्रदेश के विकास के भागीदार बनेंगे: मुख्यमंत्री

Posted by - May 4, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का किसान केवल योजनाओं का लाभार्थी मात्र नहीं…
AK Sharma

बनारस की विद्युत आपूर्ति में हो रही गड़बड़ी को लेकर एमडी पर बरसे ऊर्जा मंत्री

Posted by - October 5, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जाए, इसमें किसी भी स्तर पर कार्यों…