वायरल पोस्टर पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी

वायरल पोस्टर पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी,बोले- किसी की लगती है खुराफात

940 0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्टर पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें विवादों में घसीटने की खुराफात बताया है।

पोस्टर में कहा गया है कि सभी को प्रधानमंत्री के सम्मान में आगामी रविवार शाम पांच बजे अपने घरों की बालकनी में पांच मिनट तक खड़े होकर उन्हें सलाम करना चाहिए

रिपोर्टों के अनुसार सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि हमारे लिए इतना कुछ करने के लिए प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जाना चाहिए। पोस्टर में कहा गया है कि सभी को प्रधानमंत्री के सम्मान में आगामी रविवार शाम पांच बजे अपने घरों की बालकनी में पांच मिनट तक खड़े होकर उन्हें सलाम करना चाहिए।

मोदी ने बुधवार को चुप्पी तोड़ते हुए टि्वट किया कि पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है

इस पर श्री मोदी ने बुधवार को चुप्पी तोड़ते हुए टि्वट किया कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि पांच मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।

यदि यह किसी की सद्इच्छा है तो वह उन्हें सम्मानित करने के बजाय कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संकट तक एक गरीब परिवार की जिम्मदारी उठायें

दूसरे टि्वट में उन्हाेंने कहा है कि यदि यह किसी की सद्इच्छा है तो वह उन्हें सम्मानित करने के बजाय कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संकट तक एक गरीब परिवार की जिम्मदारी उठायें। तो इससे बड़ा सम्मान उनके लिए कुछ नहीं हो सकता। श्री मोदी ने लिखा है कि हो सकता है कि यह किसी की सद्इच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है। इसके साथ ही मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए। जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।

Related Post

fisheries

धामी सरकार ने निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को दी सौगात

Posted by - September 23, 2024 0
देहरादून। प्रदेश की धामी सरकार (Dhami Government) ने निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को सौगात दी है। राज्य कर्मचारियों की भांति…
Mann ki Baat

पीएम मोदी ‘मन की बात’ में युवाओं से कहा- जो फिट रहेगा वो हमेशा हिट रहेगा

Posted by - February 23, 2020 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दिल्ली के हुनर हाट गए थे, जहां पर उन्होंने लिट्टी चोखा का…
Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी विश्व के सबसे अमीर 10 धनाढ्य लोगों की सूची में शामिल

Posted by - June 20, 2020 0
  नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स में आए निवेश और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमत रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचने…