petrol-diesel

Petrol-Diesel Rates : 17वें भी नहीं हुआ बदलाव, जानिए अपने शहर का भाव

787 0

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी के रुख के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 17वें दिन तेल का दाम स्थिर रखा है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 90.40 रुपये, जबकि डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 96.82 रुपये, 90.62 रुपये और 92.43 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.81 रुपये, 83.61 रुपये और 85.73 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।

IPL 2021 : Mumbai Indians की जीत का श्रेय Kieron Pollard ने इन्हें दिया

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हफ्ते कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 1.29 डॉलर की गिरावट के साथ 66.76 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.43 डॉलर की कटौती के साथ 63.58 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि इससे दो हफ्ते पहले घरेलू बाजार में पेट्रोल 16 पैसे, जबकि डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

Related Post

CM Dhami

देवभूमि को 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित: सीएम धामी

Posted by - January 25, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि समाज…