Petrol-Diesel prices

फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, देश के इन दो शहरों में पेट्रोल 102 के पार

716 0

देश में एक बियाबाड़ी कोरोना संक्रामण से जूझ रही है, वहीं पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें (Petrol-Diesel Price) जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं। मई के महीने में 5वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मई माह में हुई इस बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे महंगा होकर 91.53 रुपये प्रति लीटर पहुँच गया। वहीं डीजल प्रति लीटर 33 पैसा महंगा होकर 82.06 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

Corona in India: 24 घंटे में आए कोरोना के 3.66 लाख से ज्यादा नए मामले

सोमवार की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं मध्यप्रदेश के अनूपनगर में इसकी कीमत प्रति लीटर 102.12 रुपये हो गई है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल पहली बार 100 रुपये के स्तर को पार करके 100.24 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price)

  • मुंबई में पेट्रोल 97.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.17 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.90 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 93.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.96 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 94.57 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 86.99 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 93.77 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत बढ़कर 87.27 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में पेट्रोल 88.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.69 रुपये प्रति लीटर

बताते चलें साल 2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में कुल 31 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी में पेट्रोल और डीजल की कीमत 16 बार बढ़ाई गई। मार्च में 3 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की गई। वहीं अप्रैल में सिर्फ एक बार पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव हुआ। मई में अभी तक 5 बार पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी की जा चुकी है।

Related Post

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।  
SS Sandhu

05 सितंबर से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र: संधू

Posted by - August 24, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें ”मुख्यमंत्री…