Mahant Paramahamsa Das

महंत परमहंस दास की मांग, Ayodhya में 5 कोस के बाहर बने कब्रिस्तान

567 0

अयोध्या। महंत परमहंस दास (Mahant Paramahamsa Das) ने अयोध्या में 5 कोस की परिधि के बाहर कब्रिस्तान बनाए जाने की मांग की है। परमहंस दास (Mahant Paramahamsa Das) का कहना है कि कब्रिस्तान एक निर्धारित जगह पर और शहर से 5 कोस की दूरी पर बनना चाहिए। शहर में जगह-जगह कब्रिस्तान बनने से लोगों में भय व्याप्त होता है। इसको लेकर उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

राम मंदिर निर्माण के लिए महंत परमहंस दास  (Mahant Paramahamsa Das) ने लगातार 8 दिनों तक बिना अन्न-जल के आमरण अनशन किया था। अयोध्या के प्रसिद्ध महंत परमहंस दास ने अब शहर में बने कब्रिस्तानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को महंत परमहंस दास  (Mahant Paramahamsa Das)ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर डीएम अनुज कुमार झा से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महंत परमहंस दास (Mahant Paramahamsa Das) ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अयोध्या शहर की 5 कोस की परिधि के बाहर कब्रिस्तान बनाया जाए।

कब्रिस्तान से आसपास के लोगों में भय

संतों के साथ डीएम से मुलाकात करने पहुंचे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास (Mahant Paramahamsa Das) ने ज्ञापन में लिखा है कि शहर में आबादी के बीच थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कब्रिस्तान बनाए जा रहे हैं। इससे इनके आसपास रहने वालों के मन में भय व्याप्त रहता है। कब्रिस्तान बनाने के नाम पर सरकारी और आबादी की जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। महंत परमहंस दास ने मांग की है कि अयोध्या की शास्त्रीय सीमा 5 कोस की परिधि के बाहर निर्धारित स्थान पर कब्रिस्तान बनाया जाए।

1950 के शासनादेश का हवाला

महंत ने मांग की है कि जनपद में अन्य स्थानों पर भी आबादी से हटकर एक निर्धारित स्थान पर ही कब्रिस्तान बनाया जाए। महंत ने यह मांग सन 1950 के एक शासनादेश का हवाला देते हुए की है। इस शासनादेश में आबादी से दूर कब्रिस्तान बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। महंत परमहंस दास ने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वह साधु-संतों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे मांस-मदिरा

महंत परमहंस दास ने आरोप लगाया कि अयोध्या की 14 कोस की परिधि में मांस और मदिरा जैसे पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद इनकी बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। परमहंस दास ने कहा कि कुछ दिनों तक तो प्रतिबंध कायम रहा। इसके बाद फिर से 14 कोस की परिधि में मांस-मदिरा की बिक्री शुरू हो गई। हमारी मांग है कि प्रतिबंध को जिला प्रशासन सख्ती से लागू कराएं।

Related Post

Regional Sports Stadium

हाइटेक होगा गोरखपुर रीजनल स्टेडियम, ”दिन ही नहीं, रात में भी प्रतियोगिताएं”

Posted by - February 18, 2023 0
गोरखपुर। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर रीजनल स्टेडियम ( Regional Sports Stadium) का…
CM Yogi

उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार के अवसरों में कर रही है बड़ी वृद्धि: सीएम योगी

Posted by - October 13, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को लोकभवन के सभागार में नव चयनित प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित…
JP Nadda

बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का जेपी नड्डा ने किया लोकार्पण

Posted by - June 10, 2022 0
गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण…
Chitrakoot Link Expressway

18 महीने में 514 करोड़ की लागत से चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराएगी योगी सरकार

Posted by - May 31, 2025 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को उत्तम कनेक्टिविटी युक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश की छवि…