पाकिस्तान: तीन साल से लटके हिंदू मैरिज एक्ट की फाइल हुई गायब

848 0

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.    पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू वर्ग के लोगों पर अत्याचार हमेशा सुनने में आते है. अब सुनने में आया है कि पाक में तीन साल पहले हिन्दू नाबालिग लड़कियों के संबंध में तैयार किया गया हिंदू मैरिज एक्ट का प्रस्ताव पख्तूनख्वा प्रांतीय कार्यालय से गायब हो गया है. यह जानकारी सोमवार को अधिकारिक सूत्रों ने दी.

इस कानून को 2017 में पाकिस्तान की सरकार ने पारित किया थाताकि देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की शादी को विनियमित किया जा सके. एक्ट को लागू करने की जिम्मेदारी प्रांतीय सरकारों को सौंपी गई थी. प्रस्तावित नियमों की एक प्रति प्रांतीय सचिवालय ने स्थानीय सरकार के आयुक्तालय के पास उनकी सहमति के लिए भेजी थी. लेकिन अब वो वहा से गायब हो चुकी है.

कांग्रेस-बसपा के कई बड़े नेता हुए समाजवादी पार्टी में शामिल

हिंदू मैरिज एक्ट के तहत नाबालिग लड़कियों की शादी में दस्तावेज को अनिवार्य करने का प्रस्ताव राज्य में तीन साल पहले भेजा गया था। यह पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए पहला पर्सलन लॉ है। इसे पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा राज्य में लागू होना है।चूंकि मामला हिंदुओं का था, इसलिए इसे पहले लटकाया जाता रहा। बाद में इसको लागू करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई और निदेशालय को रिमाइंडर दिया गया, तब मालूम हुआ कि फाइल ही गायब है।

अधिकारियों ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया, जब आयुक्तालय ने सचिवालय के रिमाइंडर पत्र का जवाब देते हुए सूचित किया कि उन्हें प्रस्तावित नियमों की प्रति नहीं मिली है। सचिवालय के अधिकारियों ने कहा कि फाइल का डायरी नंबर और अन्य आंकड़े आयुक्तालय को मुहैया कराए गए और निर्देश दिया गया कि वे फाइल को अपने यहां ढूंढें।

बता दें कि पड़ोसी मुल्क में करीब 38 लाख हिंदू रहते हैं, जो कि पाकिस्तान की आबादी का करीब दो फीसदी हिस्सा है। पाकिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को अगवा कर, उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने की खबरें भी लगातार आती रहती हैं।

 

 

 

 

Related Post

Twitter

ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता, सीएम योगी दिन भर टॉप ट्रेंडिंग में रहे शामिल

Posted by - June 6, 2022 0
गोरखपुर/लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञों व समाज के विविध…
Akhilesh yadav meets member of sunni waqf board

तो सपा के हाथ में है सुन्नी वक्फ बोर्ड के चुनाव में चेयरमैन की चाबी

Posted by - March 6, 2021 0
लखनऊ। योगी सरकार में सुन्नी वक्फ बोर्ड में कौन बनेगा चेयरमैन इसका फैसला समाजवादी पार्टी के हाथ में है। सुन्नी…