ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में हासिल की बड़ी जीत

997 0

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में ने बड़ी जीत हासिल कर रहे है।यहाँ बता दें कि अकबरुद्दीन, तेलंगाना में चंद्रायनगुट्टा विधानसभा सीट से उम्मीदवार थे। इतना ही नहीं अकबरुद्दीन, 1999 से लगातार चंद्रायनगुट्टा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बार यहां चार उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर थी। यहां बीजेपी ने शहजादी सैयद, कांग्रेस ने ईसा बिन ओबैद मिस्री और टीआरएस ने सीताराम रेड्डी को मैदान में उतारा था।

वहीँ तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है और रुझान की मानें तो टीआरएस दोबारा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी है। बीजेपी को भी कुछ सीटों पर बढ़त है।

साथ ही 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले गए थे। सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) का मुख्य मुकाबला कांग्रेस, टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति के गठबंधन प्रजाकुटमी यानी जनता के गठबंधन से है. बीजेपी ने भी आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था।

बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 119 सीटों पर 1800 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में समय पूर्व विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के समक्ष सत्ता में वापसी की चुनौती थी. वहीं विपक्ष का गठबंधन सत्ता पर काबिज होने के लिए एंड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

Related Post

Congress Digital Channel

कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े भयावह, कोमा में सरकार: कांग्रेस

Posted by - April 23, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने…
Mamta angry on amit shah

कूचबिहार मामले पर बोलीं ममता बनर्जी , अमित शाह के निर्देश पर हो रही साजिश

Posted by - April 10, 2021 0
कोलकाता । कूचबिहार के सीतलकूची घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…