electrical system

सभी अधिकारी सजग एवं सक्रिय रहकर विद्युत आपूर्ति बहाल रखे

174 0

लखनऊ। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन  एम देवराज (M Devraj)  ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति (Power Supply) के कारण प्रदेश का जनजीवन प्रभावित ना हो, इसके लिए सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने रात से ही सक्रियता दिखाते हुए सभी अधिकारियों को लोकल फाल्ट को शीघ्र ठीक करने तथा अपने अपने क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी अधिकारी सजगता बरतते हुए सक्रिय रहें। उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाए और 1912 में आ रही शिकायतों का शीघ्र समाधान करें।

चेयरमैन एम देवराज (M Devraj)  ने आज रात से ही सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों से फोन से बात करके विद्युत आपूर्ति (Power Supply) की जानकारी ली। मध्यांचल के प्रबंध निदेशक  भवानी सिंह खंगारौत को उन्होंने निर्देशित किया कि राजधानी लखनऊ सहित मध्यांचल में जहां भी विद्युत आपूर्ति (Power Supply) बाधित हो, उसे कम से कम समय में ठीक कराया जाए।

बुलंदी छू रहा है प्रदेश का पर्यटन

सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करें और अपने अपने क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान बनाएं रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें।

चेयरमैन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि जहां कहीं से भी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, हिलाहवाली, देरी एवं ढिलाई की शिकायतें आएंगी। उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री  एवं माननीय ऊर्जा मंत्री की मंशानुरूप ही पॉवर कारपोरेशन कार्य करेगा। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी/ कर्मचारी पूरे मनोयोग से तैयार रहें।

Related Post

Tamil Nadu entrepreneurs

चेन्नई पहुंची टीम योगी से उद्यमियों ने उप्र सरकार के प्रयासों को सराहा

Posted by - January 9, 2023 0
चेन्नई। उत्तर प्रदेश को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दिशानिर्देशन में…
PM

PM नरेंद्र मोदी आज ‘मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे

Posted by - March 2, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ (Maritime India Summit 2021)का…