Ministry of External Affairs

कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया : विदेश मंत्रालय

638 0
नई दिल्ली।  विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि भारत ने वैक्सीन के निर्यात पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। म्यामांर मुद्दे पर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि हम वहां हो रही हिंसा की निंदा करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि हमारा मानना है कि कानून का शासन कायम होना चाहिए।
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) का कहना है कि भारत ने कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। साथ ही विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को 22-23 अप्रैल को आयोजित होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

 

विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली के लिए खड़े हैं। हमने राजनीतिक कैदियों की रिहाई का आग्रह किया है और आसियान के प्रयासों सहित वर्तमान स्थिति को हल करने में किसी भी प्रयास का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को 22-23 अप्रैल को आयोजित होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने उनकी पहल का स्वागत किया और निमंत्रण स्वीकार किया।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

शिक्षा क्षेत्र में CM विष्णु देव साय के बड़े फैसले, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

Posted by - May 14, 2025 0
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, पालक-शिक्षक सहभागिता बढ़ाने और शैक्षणिक उपलब्धियों को उन्नत…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।