नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि भारत ने वैक्सीन के निर्यात पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। म्यामांर मुद्दे पर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि हम वहां हो रही हिंसा की निंदा करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि हमारा मानना है कि कानून का शासन कायम होना चाहिए।
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) का कहना है कि भारत ने कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। साथ ही विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को 22-23 अप्रैल को आयोजित होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
We have not imposed any export ban on COVID19 vaccines: Ministry of External Affairs pic.twitter.com/9YFk2hH4Ct
— ANI (@ANI) April 2, 2021
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली के लिए खड़े हैं। हमने राजनीतिक कैदियों की रिहाई का आग्रह किया है और आसियान के प्रयासों सहित वर्तमान स्थिति को हल करने में किसी भी प्रयास का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को 22-23 अप्रैल को आयोजित होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने उनकी पहल का स्वागत किया और निमंत्रण स्वीकार किया।

