एसएन श्रीवास्तव

दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव बोले-पहली प्राथमिकता शांति बहाली

791 0

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद एसएन श्रीवास्तव ने पत्रकारों से पहली वार्ता की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता शहर में शांति बहाल करना और सांप्रदायिक सौहार्द वापस लाना है। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग सहयोग दें और हम मिलकर सुरक्षित दिल्ली बनाएं।

बीते दिनों हुई हिंसक घटनाओं के आरोपितों को गिरफ्तार करने का  किया जा रहा है प्रयास 

दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि राजधानी के किसी भी हिस्से में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। इसके लिए सतर्कता बढ़ाने के साथ वृहद स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसके जरिए कॉलोनियों में जाकर लोगों से बातचीत की जाएगी। बीते दिनों हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की रखी आधारशिला

इससे पहले पूर्व आयुक्त अमूल्य पटनायक आज ही सेवानिवृत्त हुए। उन्हें राजधानी के किंग्सवे कैम्प स्थित न्यू पुलिस लाइन में विदाई दी गई।

Related Post

पीएम मोदी

25 दिसंबर को लखनऊ में पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Posted by - December 22, 2019 0
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी…