Naxalites

नक्सलियों ने की दो नागरिकों की हत्या

202 0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो आम नागरिकों की हत्या कर दी।

चिंतागुफा पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। ग्रामीणों के नाम सोड़ी हूंगा और माड़वी नंदा हैं। दोनों कहेर दुल्लेड़ गाँव के निवासी थे। इसके साथ ही दो अन्य ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने सजा देने की चेतावनी दी है।

सूत्रों ने बताया कि नक्सली (Naxalites) वर्चस्व वाले इलाकों के गांवों में सुरक्षा बलों के कैंप स्थपित होने से नक्सली बौखला गए है और आम नागरिकों को लक्ष्य बना रहे हैं। केंद्र सरकार बस्तर संभाग में नक्सली समस्या के उन्मूलन और नक्सल प्रभावित इलाकों के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है और लगातार इन इलाकों में सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित किए जा रहे हैं।

कई दशकों से अभावों, समस्याओं और बदहाली के बीच जीवन गुजारते आ रहे ग्रामीणों में उम्मीद की नई किरण जाग उठी है। ग्रामीणों का नक्सलियों से मोहभंग होता जा रहा है। इसी वजह से वे निरीह ग्रामीणों को मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत के घाट उतारने लगे हैं।

घटना को लेकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है और घटना की पूरी विवेचना की जा रही है।

Related Post

CM Dhami

सुबह सैर के दौरान बड़े बुजुर्गों से मिले धामी, कही मोदी की ओर से राम-राम

Posted by - April 12, 2024 0
देहरादून/ऊधमसिंह नगर/खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने खटीमा में सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट…
CM Dhami

सीएम धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

Posted by - August 15, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां परेड ग्राउंड पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में…