दबंग 3

‘दबंग 3’ का ‘नैना लड़े’ गाने में दिखी मासूम मुहब्बत, लोगों को खूब भाया

751 0

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का नया गाना रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही ‘नैना लड़े’ लोगों की जुबान पर आ गया है। दर्शक इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और महज कुछ घंटों में यह गाना लाखों बार देखा जा चुका है।

गाने के वीडियो में प्रशंसकों को चुलबुल पांडे (सलमान खान) की मासूमियत से भरपूर प्रेम कहानी से रूबरू करवाया गया है। गाने को चुलबुल पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने गाने को शेयर करते हुए लिखा कि देखिए मासूम सी खुशी का ब्यूटीफुल सा गाना।

गाने में सलमान खान और सई के बीच काफी मासूमियत से भरपूर रोमांस दिखाया गया है। जो दर्शकों को यह काफी भा रहा है। इसी का नतीजा है कि गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

सई मांजरेकर कर रही हैं डेब्यू

सई मांजरेकर की यह पहली फिल्म है। सई के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है कि क्योंकि इसमें वह अपने माता-पिता महेश मांजरेकर और मेधा मांजरेकर दोनों के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। दबंग 3 में महेश मांजरेकर की पत्नी मेधा उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं। फिल्म के एक सीन में तीनों एक साथ दिखेंगे।

इस सीन के बारे में सई ने कहा कि मेरे पिता के साथ जो सीन है उसमें मेरी मां भी हैं। जो इसे अधिक ख़ास बनाता है। इसकी शूटिंग के दौरान मैं उत्साह के साथ झूम रही थी। मैं अपने माता-पिता के साथ सेट पर थी और हम तीनों एक सीन पर काम कर रहे थे। मैं अपनी डेब्यू फिल्म में इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकती थी।

Related Post

कोविड-19

अमेरिका में बाघिन ‘कोविड-19’ संक्रमित, देश के चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर

Posted by - April 6, 2020 0
नई दिल्ली ।अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाये जाने के बाद देश भर के चिड़ियाघरों…
'मुन्नी' ने की ये डिमांड

लॉकडाउन से परेशान ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने की ये डिमांड, देखें वीडियो

Posted by - April 27, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा भले ही अभी…