मुकेश खन्ना ने महिलाओं के बाहर निकलकर काम करने पर दिया ये विवादित बयान!

1309 0

मनोरंजन डेस्क.   शक्तिमान फेम टीवी एक्टर मुकेश खन्ना हमेशा किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फंसे रहते हैं. द कपिल शर्मा पर ना जाने से शुरु हुआ विवादों का सिलसिला अभी तक जारी है. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की आनी वाली फिल्म लक्ष्मी के टाइटल पर भीआपत्ती जताते हुए कहा था कि फिल्म का टाइटल काफी विवादित है जो पहले ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ था. अब सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है जिसमे उन्होंने #MeToo पर अपने विचार रख रहे हैं. जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं.

सर्दियों में अपनी इम्यूनिटी को न होने दे कमजोर, फॉलो करे ये 5 टिप्स

#MeToo पर मुकेश खन्ना का आपत्तिजनक बयान

एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा कि, महिलाओं का घर से बाहर निकल काम करना ही समस्या की जड़ है . साथ ही उन्होंने अपने इस बयान को मी टू मुहिम के साथ जोड़ दिया है. वे कहते हैं- ‘मीटू जैसे मुद्दे तब उठना शुरू हुए हैं जब महिलाओं ने रसोई घर छोड़ना शुरू कर दिया. घर को छोड़कर उन्होंने बाहर जाकर काम करना शुरू कर दिया. मुकेश का मानना है कि औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है. उन्होंने आगे कहा हैं कि, ‘औरत का काम है घर संभालना, जो मैं कभी कभी बोल भी जाता हूं. परेशानी कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया. अब औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात करती हैं.’

आगे मुकेश खन्ना का मानन है की ‘औरतों के बाहर निकलने से सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है. वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है. उसके साथ बैठकर क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है.’

 सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

अपने इस आपत्तिजनक बयान के बाद मुकेश खन्ना को लोग सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल कर रहे है. सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना के इस वीडियो पर बवाल खड़ा हो गया है. ये वीडियो हालाकि पुरानी है लेकिन उनके ये विचार लोगों को बिलकुल नही पसंद आ रहे. कई ऐसे यूजर भी हैं जो कह रहे हैं कि शक्तिमान तो असल जिंदगी का किलविश निकला. वहीं कई ऐसे भी हैं जो मुकेश खन्ना के सभी सीरियल-शोज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. देखते है की  मुकेश खन्ना अब इसपर क्या प्रतिक्रिया करेंगे.

Related Post

23 thousand people disliked 'Ishq Kamal' song

 ‘सड़क 2’ का गाना ‘इश्क कमाल’ हुआ रिलीज़, अब तक 23 हजार लोगों ने किया डिसलाइक

Posted by - August 19, 2020 0
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से इंटरनेट पर बॉलीवुड के बारे में छिड़ी इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट में लोग…