CM Dhami

हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए आते है देवभूमि उत्तराखंड: धामी

48 0

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को चार धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को स्वीकार किया और उनका स्वागत किया तथा सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए सुरक्षा उपायों पर जनता को आश्वस्त किया। सीएम धामी के अनुसार, पिछले 9 दिनों में चार धाम के सभी चार स्थलों पर 4 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु आए।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा, “हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आते हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।” चार धाम यात्रा 2025 आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानों के बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खोले गए थे।

इससे पहले मंगलवार को केदारनाथ यात्रा में घोड़ों और खच्चरों के इस्तेमाल पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया था, सोमवार को एक अधिकारी ने बताया। प्रशासन ने यहां कुछ घोड़ों और खच्चरों की मौत की सूचना पर कार्रवाई की। उत्तराखंड के पशुपालन सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा, “कल आठ घोड़ों और खच्चरों की मौत हुई थी, जबकि आज छह की मौत हो गई। हम इसके पीछे के कारणों का पता लगाना चाहते थे। कल केंद्र से एक टीम भी मौतों के कारणों की जांच करने आएगी…”

इसके अलावा, सीएम धामी (CM Dhami) ने 3 मई को कहा कि केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने श्रद्धालुओं को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। रुद्रप्रयाग जिला आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है, इसलिए जिले में अलग से मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है।

केदारपुरी में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। श्रद्धालुओं ने इस पर खुशी जाहिर की है और सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया है।

Related Post

पीएम मोदी ने की नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत, हर भारतीय को मिलेगी यूनिक हेल्थ आईडी

Posted by - September 27, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की। एनडीएचएम के…
CM Dhami

उत्तराखंड की बहनों को CM धामी का तोहफा, रक्षाबंधन पर बसों में फ्री में होगा सफर

Posted by - August 4, 2023 0
देहरादून। उत्तराखंड की तमाम बहनों के लिए अच्छी खबर है। रक्षाबंधन के अवसर पर आप उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों…
BJP in-charge met CM Dhami

भाजपा प्रभारी ने सीएम धामी से की भेंट

Posted by - February 25, 2023 0
देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार सायं मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…