नई दिल्ली। ईंधन उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल (Petrol-Diesel Price Reduced) पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए आम लोग पहले होते हैं। आज के फैसले का विभिन्न क्षेत्रों पर पॉजिटिव प्रभाव होगा।
कोरोना काल में मुफ्त राशन वितरण कर गरीबों का सहारा बनी योगी सरकार
सरकार ने गैस सिलेंडर (Cylinder) के दामों में भी 200 रुपये प्रति सिडलेंडर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। पीएम ने कहा कि इस फैसले से परिवार के बजट पर दबाव कम होगा।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
