लखनऊ। राजधानी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अब 25 दिसंबर की रात 8 बजे तक बंद रहेंगी। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यह निर्णय किया गया है। शहर में इंटरनेट सेवाएं 19 दिसंबर की देर शाम बंद की गई थीं।
माना जा रहा है कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। चूंकि शहर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते दिनों हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था।
पुडुचेरी विश्वविद्यालय की छात्रा का गंभीर आरोप, हिजाब की वजह से दीक्षांत में शामिल होने से रोका
उसके बाद से पुराने लखनऊ में तनाव की स्थिति भी रही। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का निर्णय किया है।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
