AK Sharma

एके शर्मा ने लाभार्थियों को वितरित किया आयुष्मान कार्ड, बच्चों का कराया अन्नप्रासन

269 0

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा सिद्धार्थनगर जनपद के प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  के नेतृत्व में जनपद के ग्राम मधवापुर में “मेरी माटी मेरा देश” (Meri Maati Mera Desh) कार्यक्रम एवं जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिला अध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, राम जियावन मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहें।

चौपाल कार्यक्रम जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  ने कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने आंगन की मिट्टी व अक्षत दिया है, यह मिट्टी चन्दन बनकर दिल्ली में खुशबू फैलायेगी। प्रधानमंत्री को आपकी छोटी-छोटी चीजों की भी चिन्ता रहती है, जिनके द्वारा गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन, राशन आदि उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभाथियों को मिल रहा है। अब समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

AK Sharma

उन्होंने (AK Sharma)  कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने से ही समाज और देश का वास्तवित विकास सम्भव है। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार उसी सोच की अवधारणा पर गरीबों के उत्थान हेतु काम कर रही है, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है, जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में निरन्तर सुधार के प्रति अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाये।

चौपाल कार्यक्रम के दौरान सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आप सभी लोग अपने आंगन की मिट्टी व अक्षत दिया है यह मिट्टी देश को मजबूती प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी सभी पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन देने का कार्य किया गया है। कल प्रधानमंत्री के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया जायेगा।

नगरों की साफ सफाई का प्रयास किया जाए, कहीं पर भी न दिखाई दे कूड़ा का ढेर: एके शर्मा

कल आयुष्मान भवः के तहत मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें छूटे हुये लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। ओडीओपी में चयनित काला नमक चावल की महक विदेशो तक फैल रही है। जनपद में सीएफसी बन गयी है। जनपद सिद्धार्थनगर प्रदेश में सबसे अधिक मछली का उत्पादन कर रहा है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा चौपाल कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा ग्राम पंचायत कटकी विकास खण्ड उसका बाजार में पंचवटी वाटिका में पौधरोपण किया गया।

AK Sharma

साथ ही मंत्री जी द्वारा उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाया गई। चौपाल कार्यक्रम के अवसर पर पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डी0सी0 मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी उसका बाजार व अन्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related Post

Maha Kumbh

आस्था और अध्यात्म के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की संजीवनी बना महाकुम्भ 2025

Posted by - March 6, 2025 0
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आस्था और आर्थिकी का संगम भी देखने को मिला है। समृद्धि के इस संगम…
AK Sharma

आरक्षण का लाभ लेकर समाज की मुख्यधारा में आयेंगी महिलाएं: एके शर्मा

Posted by - October 18, 2023 0
आजमगढ़ /लखनऊ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन…
पीएम मोदी

आतंकवाद का मिलकर सफाया करेंगे भारत और श्रीलंका : पीएम मोदी

Posted by - February 8, 2020 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महेन्द्रा राजपक्षे के साथ द्विपक्षीय स्तर की वार्ता की।…
Yogi government signs MoU with AM Green Group

दावोस में एएम ग्रीन ग्रुप के साथ योगी सरकार का ऐतिहासिक एमओयू हस्ताक्षरित

Posted by - January 20, 2026 0
दावोस/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर टीम योगी को दावोस (Davos) में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में बड़ी सफलता…