AK Sharma

मऊ में मेडिकल कालेज का सपना होगा पूर्ण: एके शर्मा

351 0

लखनऊ। मऊ की माटी में जन्मे, राज्य सरकार के मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने दिलाया मऊ ज़िले को दिवाली पर एक बड़ा तोहफ़ा। ऊर्जा मंत्री की गृह जनपद में अब बनेगा एक मेडिकल कालेज। उनके निवेदन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंज़ूरी दे दी।

श्री शर्मा (AK Sharma)  जब से UP की राजनीति में आए हैं, पूरे राज्य की सेवा के साथ-साथ चमत्कारी ढंग से अपने  गृह जनपद को भी सजाने में लगे हैं। बिलकुल शुरुआत के दिनों में ही उन्होंने कई काम करा दिए।

  • मऊ से नई रेल चलाने से लेकर मऊ बस स्टेशन का पुनर्निर्माण।
  • रास्तों की मरम्मत हो या चौराहों का सुंदरीकरण।
  • मऊ महिला अस्पताल की बेहतरी हो या सदर अस्पताल की सुविधाएँ बढ़ाना।
  • अपने ब्लॉक और गाँव का स्वास्थ्य केंद्र हो या सुदूर सुग्गिचौरी के केंद्र की दुरुस्ती।
  • ऑक्सिजन प्लांट हो या कॉन्सेंट्रेटर या अन्य आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाएँ।
  • बाढ़ नियंत्रण का कार्य हो या रोज़गार निर्माण का।

AK Sharma

सबके साथ कोरोना की विभीषिका देखने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान रहा है एके शर्मा (AK Sharma) का। अब उनके प्रयासों से मऊ ज़िले में मेडिकल कालेज का सपना भी पूर्ण होगा। ज़िले के नागरिकों को उन्होंने बधाई दिया है।

इस साल सितम्बर महीने में  मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ के मऊ प्रवास के दरम्यान उन्होंने  उनसे निवेदन किया था। इसे स्वीकृत करके आज  उप्र सरकार ने मऊ ज़िले में पीपीपी मॉडल से मेडिकल कोलेज स्थापित करने के लिए LOI जारी कर दिया है। मऊ ज़िले पर यह अनुग्रह करने और वर्षों से विलंबित कार्य को साकार कराने के लिए मुख्यमंत्री को उन्होंने धन्यवाद किया है।

Related Post

Ayodhya Gangrape

Ayodhya Gangrape: सीएम ने पीड़िता परिवार के लिए भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि

Posted by - August 3, 2024 0
अयोध्या। भदरसा में हुए सामूहिक दुष्कर्म (Ayodhya Gangrape) के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) तेजी से कार्रवाई करा…