सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन

सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन

749 0

श्रम विभाग ने कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 3500 जोड़ों के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन डिफेंस एक्सपो, कार्यक्रम स्थल वृन्दावन योजना, आवास विकास परिषद रायबरेली रोड पर किया गया है। जिसके चलते गुरूवार को यातायात के संचालन में परिवर्तन किया है। जिसमें सेक्टर-08 वृन्दावन अण्डरपास चौराहे से सामान्य यातायात सेक्टर-12, सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात वृन्दावन सेक्टर-09 नहरपुल (चिरैयाबाग) चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

25000 रूपये के शातिर बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा

सेक्टर-12 नहर पुल चौराहे से कार्य क्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा या सेक्टर-16ए (ज्ञान सरोवर विद्यालय) चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सेक्टर-11 नहर पुल तिराहे से सामान्य यातायात सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-12 नहर पुल चौराहा या ज्ञानसरोवर विद्यालय चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सेक्टर-15 वृन्दावन चौराहे से वीआईपी के अतिरिक्त सामान्यजन के वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगें। सेक्टर-15 सपना इन्क्लेवटी प्वाइन्ट तिराहे से सामान्य यातायात सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-18 चौराहा या न्यूट्रामा सेंटर, सेक्टर-16 वृन्दावन गेट तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

Related Post

CM Yogi attended the 42nd session of UP Judicial Service Association

हमारी गति जितनी तेज होगी, आम जनमानस में विश्वास उतना ही मजबूत होगा- मुख्यमंत्री

Posted by - August 23, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि सुशासन का लक्ष्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब हमारी न्यायिक…