आज बनाएं स्वादिष्ट रसमलाई, आपके कुकिंग फैन हो जाएंगे सब

184 0

रसमलाई (Rasmalai) तो बच्चे हो या बड़े सभी की फेवरेट होती है. इसके स्वाद का क्या ही कहना. वेसे तो रसमलाई छेने से बनती है लेकिन आप चाहे तो इसे घर पर ही ब्रेड का इस्तेमाल कर के भी बना सकती है. इससे आपको दूध फाड़ने की झंझट भी नही होगी और ये खाने में भी बहुत लजीज होगी. चलिए फिर देर किस बात की. सीखते हैं ब्रेड से स्वादिष्ट रसमलाई (Rasmalai) बनाने की रेसिपी.

रसमलाई (Rasmalai) बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड- 8 पीस
दूध- दो गिलास
कंडेस्ड मिल्क
चीनी
देसी घी तलने के लिए
काजू, बादाम, पिस्ता, चिरौंजी, केसर, इलायची और
मनचाहे ड्राई फ्रूट्स

रसमलाई (Rasmalai) बनाने की विधि

रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबाल कर एक किनारे रख दें। उसमें दो से तीन रेशे केसर के डालकर किनारे रख दें। अगर केसर शुद्ध होगा तो दो से तीन केसर पूरे दूध का रंग और महक बदलने के लिए काफी होगा।

दो से तीन मिनट बाद केसर अपना रंग दूध में छोड़ने लगेगा। दूध में केसर का रंग आ जाए तो उसे फिर से गैस पर रख दें। अब इसमें काजू, बादाम, पिस्ता, चिरौंजी डालें और धीमी आंच पर पकाएं। फिर धीरे-धीरे कंडेंस्ड मिल्क भी मिला दें। साथ ही चीनी डालकर हल्के हाथों से चलाते जाएं ताकि दूध तली में लगे नहीं।

अब ब्रेड की स्लाइस को लेकर उसे कटोरी या गोल ढक्कन की सहायता से काट लें। जब सारी ब्रेड एक आकार में कट जाएं तो कढाही में देसी घी डालकर गर्म करें। इसके बाद ब्रेड को सुनहरा होने तक तलें।

तैयार किए हुए दूध को तले हुए ब्रेड के टुकड़ों के ऊपर डालें। इसे इतनी मात्रा में डालें कि ब्रेड दूध में डूब जाए। अब ठंडा हो जाने पर सर्व करें। तैयार है आपका बिना छेने या पनीर का ब्रेड रसमलाई, जो देखने के साथ ही खाने में भी काफी स्वादिष्ट है।

Related Post

आपकी भी हैं पतली आईब्रो, तो 10 दिन में घना और काला बना देगा ये नुस्खा

Posted by - August 19, 2019 0
लखनऊ डेस्क। बहुत सारी लड़कियां नया लुक पाने के लिए आईब्रो के साथ तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करती हैं। लेकिन जिन…