नए साल पर खुद से करें ये वादे, संवर जाएगा आपका जीवन

171 0

नया साल (New Year) में कई लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं और उसके अनुसार अपने जीवन में बदलाव लाते हैं।

हांलाकि बहुत कम लोग होते हैं जो इसका अच्छे से पालन कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वादे लेकर आए हैं जिन्हें खुद से कर आपका खुद का जीवन संवार सकते हैं। ये वादे आपकी सेहत को सुधारने के साथ ही जीवनशैली को व्यवस्थित करते है। तो आइये जानते हैं इन वादों के बारे में।

बचत करें

घर पर रहते हुए अगर आप इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग अधिक कर रहे हैं और बेमतलब की चीजों पर खर्च करने लगे हैं तो इस साल नए साल पर यह वादा करें कि आप इस साल अच्‍छी बचत करेंगे। बेहतर होगा अगर आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के बजाय घर पर खाना बनाकर खाएं तो यकीनन आप कई बचत कर सकते हैं।

हेल्‍थ पर दें ध्‍यान

कोरोना ने हमें सिखा दिया है कि हेल्‍थ से बड़ा कुछ नहीं होता। ऐसे में नए साल पर वादा करें कि आप बेहतर डाइट मेंटेन करेंगे और जहां तक हो सके घर का खाना खाएंगे। इसके अलावा सुबह या शाम के समय वॉक जरूर करेंगे। योग, प्राणायाम या एक्‍सरसाइज को अपने लाइफ स्‍टाइल में जरूर शामिल करेंगे।

योग को करें दिनचर्या में शामिल

होम ऑफिस की वजह से कई लोग इन दिनों रात भर काम करते हैं और सुबह देर तक बिस्‍तर पर पड़े रहते हैं। जिसका हेल्‍थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में यह संकल्‍प लें कि इस साल सुबह सूर्योदय से पहले उठेंगे और उठकर योग ध्‍यान आदि करेंगे।

किताबों को दें समय

किताबें हमेशा से इंसानों की गाइड, दोस्‍त और गुरू रही हैं। ऐसे में नए साल पर यह सुनिश्चित करें कि कम से कम 10 से 12 किताबें साल भर में खत्‍म करना है। यकीन मानिये, किताबें आपको मानसिक रूप से काफी सुकून देंगी।

रिलेशनशिप गोल

अगर आपकी रिलेशनशिप झगड़ों और कड़वी यादों से भरी है तो आप इस साल अपने रिश्ते को बेहतर बनाने का रेजोल्यूशन ले सकते हैं। खुद से वादा करें कि बहस नहीं करनी है साथ ही पार्टनर की सराहना करना और उसे अच्छे काम पर कॉम्प्लिमेंट्स देना है।

पर्सनैलिटी ग्रूमिंग

आप अपनी पर्सनैलिटी ग्रूम करना चाहते हैं, वेट लूज करना चाहते हैं, कोई नया काम सीखना चाहते हैं तो आप इस नए साल में ऐसा करने का वादा करें।

बिस्‍तर पर जल्‍दी जाएं

इंटरनेट और मोबाइल की वजह से लोग आजकल देर रात तक टीवी और मोबाइल के सामने वक्‍त गुजारते हैं। जिस वजह से सोने का पैटर्न बिगड़ जाता है और इसका बुरा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। ऐसे में इस साल यह तय करें कि आप बिस्‍तर पर जल्‍द जाएंगे और मोबाइल आदि दूर रखकर सोएंगे।

Related Post

Usha Vishwakarma

यूपी में ऊषा विश्‍वकर्मा बनीं महिला सशक्तिकरण पहचान, सिखा रहीं हैं आत्‍मरक्षा के गुर

Posted by - November 27, 2020 0
लखनऊ। रेड ब्रिगेड की फाउंडर ऊषा विश्‍वकर्मा (Usha Vishwakarma) यूपी की बेटियों को सेल्‍फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर योगी सरकार…
महाशिवरात्रि

Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि पर ये वस्त्र करें धारण, तो शिव जी होंगे प्रसन्न

Posted by - February 19, 2020 0
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन महीने की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन व्रत और उपवास करने का…