नॉन वेज के है शौकीन, तो बनाएं ये स्पेशल भुना गोश्त

216 0

देशभर में कई लोग है जिन्हें गोश्त खाना बहुत पसंद हैं, बल्कि हमारे देश ही नहीं पाकिस्तान में भी गोश्त पसंद किया जाता हैं। यहाँ तक कि पाकिस्तान का भुना गोश्त (Roast Beef) तो पूरी दुनिया में पसंद किया जाता हैं। बिना ग्रेवी का यह गोश्त दही और कुछ मसालों के साथ पकाया जाता है। आज हम आपको पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने की Recipe के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने की आवश्यक सामग्री :

– 750 ग्राम मटन, मध्यम टुकड़ों में काटा
– 6 प्याज, कटी हुई
– 1/2 कप लहसुन
– 4 इंच अदरक, बारीक कटा हुआ
– 3/4 कप दही
– 2 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
– 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
– नमक स्वादानुसार
– 4 चम्मच घी
– 2 चम्मच धनियापत्ती कटा हुआ
– 4 सूखी लाल मिर्च
– 2 तेजपत्ते
– 1/2 इंच दालचीनी
– 1/2 छोटा चम्मच जावित्री
– 1/2 छोटा चम्मच अजवेन
– 5 लौंग
– 5 काली मिर्च
– 5 छोटी इलायची
– 2 बड़ी इलायची
– कड़ाही

पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने की विधि :

– पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने के लिए मटन को अच्छे से धो कर साफ कर लें।

– अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें।

– घी के गर्म होते ही बड़ी इलायची, छोटी इलायची, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता और सूखी लाल मिर्च का तड़का लगाएं ।

– अब लहसुन, प्याज और अदरक डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

– जब प्याज भुन जाए तो मटन डालकर 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर चलाते हुए भूनें।

– तय समय बाद दही और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं और आंच धीमी रखें।

– अब धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर 30 से 35 मिनट पकाएं।

– धीरे-धीरे मटन रंग में गहरे भूरे रंग को होना शुरू हो जाएगा। गैस को बंद करें और भुना गोश्त को धनियापत्ती के साथ सजाएं।

– पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) एक ऐसा रसीला पकवान है जिसे रूमाली रोटी के साथ खूब खाया जाता है।

Related Post

मसाला

 स्वाद में चार गुना बढ़ाने के लिए इन अनोखे भारतीय मसालों का करें इस्तेमाल

Posted by - January 27, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क। कुछ पकवानों में मसलों का बेहद ही अहम रोल होता हैं। वैसे तो भारतीय खाना बिना मसलों का…
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

रणवीर संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही दीपिका ने शेयर की तस्वीरें

Posted by - February 10, 2020 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्मी दुनिया की सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक माने जाते हैं। इसी…