घर अपर ही बनाएं यम्मी मसाला ब्रेड, नोट करें रेसिपी

200 0

घर में अक्सर ब्रेड (Bread) बच जाती है। पैकेट खुलने के बाद नीचे की ब्रेड्स कई दिनों तक रखी रहती है। ऐसे में ब्रेड की फ्रेशनेस कम होने की वजह से कोई भी इसे नहीं खाता। इस वजह से ब्रेड किसी काम की नहीं रहती।

आपके घर में भी अगर ऐसा ही होता है, तो आज हम आपको ब्रेड की एक टेस्टी रेसिपी बता रहे हैं। इस रेसिपी की सबसे खास बात यह है कि जल्दी बनकर तैयार हो जाती है। साथ ही घर में बची हुई ब्रेड खराब होने की बजाय एक टेस्टी रेसिपी बनाने के काम आ जाती है।

सामग्री

6-8 ब्रेड स्लाइस

1 मीडियम प्याज

1 मीडियम टमाटर

1 इंच अदरक

4-5 लहसुन की कलियां

1-2 हरी मिर्च

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1/2 टी स्पून हल्दी

स्वादानुसार नमकचाट मसाला

हरा धनिया , टुकड़ों में कटा हुआ

बनाने की वि​धि

एक ग्राइंडर में प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और थोड़ा नमक डालें। स्मूद पेस्ट होने तक पीस लें। पैन में थोडा़ सा तेल गर्म करें. जीरा और पिसा हुआ मसाला डालें।। इसे कुछ देर पकने दें और फिर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें।

दूसरे पैन में ब्रेड के स्लाइस को टोस्ट करें और 6-8 टुकड़ों में काट लें। पके हुए मसाले में ब्रेड के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिला लें। जब ब्रेड के टुकड़े अच्छे से लग जाएं तो आंच से उतार लें और ऊपर से चाट मसाला और ताजा हरा धनियां डाल कर सजाएं। गर्म- गर्म परोसें।

 

Related Post

PM narendra modi

पीएम मोदी ने कहा- “दीदी हार आपके सामने है, अब इसे स्वीकार कीजिए”

Posted by - April 3, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। सभी पार्टियां अपना दमखम लगा रही है। पीएम…
wb election violence FIle photo

बंगाल चुनाव में हिंसा: शीतलकुची में कुल 4 लोगों की मौत, CISF के जवानों पर गोली चलाने का आरोप, आयोग ने तलब की रिपोर्ट

Posted by - April 10, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के आरंभ में ही बंगाल में हिंसा का तांडव…