घर पर बनाएं फेस मास्क

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर बनाएं फेस मास्क, जानें पूरा प्रोसेस

943 0

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से ताज़ा परामर्श में लोगों को मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत के कई इलाकों में पहले ही मास्क और सेनैटाइजर की कमी देखी जा रही है।

तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास टिप्स, जिनके जरिए आप घर पर ही बना सकते हैं मास्क को 

ऐसे में अगर लॉकडाउन के बीच आपके इलाके के मेडिकल स्टोर पर मास्क नहीं मिल रहा है। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास टिप्स, जिनके जरिए आप घर पर ही मास्क को बना सकते हैं। इन मास्क को पहनकर आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित भी रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है मास्क?

क्या जूतों से भी फैल सकता है कोरोना इंफेक्शन, जानें क्या करें?

होममेड मास्क बनाने का प्रोसेस

  • होममेड फेस मास्क बनाने के लिए हाथों को पानी और साबुन से धो लीजिए या फिर हाथों को सैनेटाइजर लगाकर साफ करें।
  • टिश्यू पेपर के बराबर किचन पेपर काटें। इसके आपको 2 पीस लेना हैं और इसे एक के ऊपर एक रखना हैं।
  • इसके बाद ऊपर एक टिश्यू पेपर रखें और फिर इसे बीच से आधा 2 भागों में कैंची की मदद से काटें।
  • अब कटे हुए हिस्से की दोनों साइड्स को पेपर मास्किंग टेप की मदद से चिपका दें।
  • फिर जिन दोनों साइड्स पर आपने टेप लगाया हैं उसे पंचिंग मशीन की सहायता से पंच कर 2-2 छेद करें।
  • किचन पेपर वाली साइड पर प्लास्टिक कोटेड वायर को टेप की मदद से चिपका लें। अब छेद में एक छोर से दूसरे छोर तक रबर बैंड बांधें।
  • आपका फेस मास्क बन कर तैयार हैं। इस मास्क को आप घर से बाहर जाते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं।

कपड़े से भी बना सकते हैं मास्क

  • अगर, आपके पास टिश्यू पेपर और किचन पेपर हैं तो आप कपड़े की सहायता से भी मास्क बना सकते हैं। इसके लिए मोटे फैब्रिक का कपड़ा लें।
  • अब कपड़े को 20 सेमी चौड़ा और 17 सेमी लंबा काट लें। इसके बाद इसके 20 सेमी वाले दोनों कोनों को 1-1 इंच मोड़ कर सिलाई करें।
  • अब 4 सेमी की दूरी पर 1 इंच को मोड़ दीजिए। मुड़ा हुआ हिस्सा खुले नहीं इसके लिए कपड़े पर अच्छे से प्रेस करें।
  • इसके बाद आप कपड़े का अन्य टुकड़ा लेकर इसके अन्य दोनों भागों को भी सील पैक करते हुए सिलाई करें।
  • आखिर में 15 सेमी की 2 इलास्टिक काटिए और इसे मास्क के चारों कोने में इस तरह से लगाएं, जिससे मास्क आपके चेहरे को पूरी तरह से कवर कर सके। आपका कपड़े का मास्क तैयार है।
  • इस मास्क को इस्तेमाल करने के बाद आप आसानी से धो सकते हैं और दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Post

तेजी से एलएसी के क्षेत्रों में अपनी ताकत बढ़ा रहा चीन! भाजपा सांसद ने पूछा- हम क्या कर रहे?

Posted by - July 28, 2021 0
चीन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार…
CM Dhami met Governor Gurmeet

सीएम धामी ने राज्यपाल से की भेंट, मानसून की चुनौतियों पर की चर्चा

Posted by - July 17, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Gurmeet Singh)…
security forces

जम्मू कश्मीर : शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़. जवानों ने पूरे इलाके को घेरा

Posted by - April 8, 2021 0
जम्मू । दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। जन मोहल्ला मुख्य नगर क्षेत्र…