सर्दियों में बच्चों के लिए बनाएं अंडा पनीर रोल

229 0

अक्सर देखा गया है कि पनीर और अंडे दोनों को एक-दूसरे का आप्शन माना गया हैं। दोनों ही हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ‘अंडा पनीर रोल’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप बच्चों को खुश कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं अंडा पनीर रोल (Egg Paneer Roll) बनाने की Recipe के बारे में।

अंडा पनीर रोल (Egg Paneer Roll) बनाने की सामग्री :

– 4 अंडे
– आधा कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
– 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
– 1 प्याज (बारीक कटी हुई)
– 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
– 2 हरी मिर्च
– 1/2 कप मटर
– नमक स्वादानुसार
– 1 बड़ा चम्मच बटर
– 4 पतली-पतली रोटियां

अंडा पनीर रोल (Egg Paneer Roll) बनाने की विधि :

– अंडा पनीर रोल (Egg Paneer Roll) बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में बटर डालकर गर्म करें ( बटर को ज्यादा गर्म न करें )

– बटर के गर्म होते ही हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें।

– जब प्याज सुनहरा हो जाए तो टमाटर डालकर भूनें।

– अब 2 अंडे को एक कटोरे में फेंट लें और इसे पैन में डालकर तब तक पकाएं जब तक कि यह सिक न जाए।

– जब अंडा सिक जाए तो पनीर , काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें।

– अब दोबारा मीडियम आंच में पैन में बटर डालकर गर्म करें। आप चाहें तो तेल भी डाल सकती हैं ।

– पिघले हुए मक्खन में बचे हुए अंडे का घोल बनाकर इसे अच्छी तरह से फेंटते हुए पैन में डालें।

– ऊपर से काली मिर्च पाउडर और ऊपर से एक रोटी डाल दें।

– 3-4 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें।

– अब इसके ऊपर अंडे-पनीर का मिश्रण डालकर रोटी को रोल कर दें।

– तैयार है पनीर-अंडा रोल (Egg Paneer Roll) । इसे टोमैटो सॉस या मेयोनीज के साथ सर्व करें।

Related Post

kale chana

इन चने में छिपे हैं कई स्वास्थ्य लाभ, जानें जरूर

Posted by - February 9, 2024 0
काले चने (Black Gram) आपकी स्वास्थ्य के मद्देनजर बहुत लाभदायक होते है. इनमे भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन्स, फॉस्फोरस,…
मेथी का पराठा

‘मेथी का पराठा’ पुरुषों की शारीरिक क्षमता सहित अन्य गुणों का होता है भंडार

Posted by - December 14, 2019 0
नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों के ढेर सारे विकल्प मौजूद होते हैं। वैसे तो बच्चों को…