आज बनाएं कुरकुरी भिंडी, एक बार खाएंगे मांगेंगे बार-बार

167 0

भिंडी वैसे तो ज्‍यादातर लोगों को पसंद आती है, मगर बार-बार एक ही तरह से बनाने की वजह से इसे खाना थोड़ा बोझिल लग सकता है। लेकिन भिंडी को बनाने के भी कई तरीके हैं, जो अलग ही जायका देंगे। अगर आप भी भिंडी को कुछ अलग तरीके से बनाना चाहते हैं, तो इस बार बनाएं कुरकुरी भिंडी।

यह नॉर्मल भिंडी की सब्जी से बिल्‍कुल अलग मजा देती है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि कुरकुरी भिंडी को रोटी, पराठे के अलावा सॉस से पकौड़े की तरह भी खाया जा सकता है। यही वजह है कि इसका जायका सबको पसंद आता है। आप भी एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राय करें। घर में सभी खाएंगे एक बार, मांगेंगे बार-बार। तो आइए जानते हैं, कुरकुरी भिंडी (Crispy Bhindi) बनाने का तरीका।

कुरकुरी भिंडी (Crispy Bhindi) बनाने के लिए सामग्री

भिंडी- 250 ग्राम

बेसन- 1/2 कप

काजू के टुकड़े- 3 चम्मच

जीरा- 1 चम्मच

तेल- आवश्यकतानुसार

नमक- स्वादानुसार

अमचूर पाउडर- 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

बारीक कटा प्याज- 1/2 कप

कुरकुरी भिंडी (Crispy Bhindi) बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को धोकर उसके किनारों को काट लें। इसके बाद भिंडी को लंबाई में पतला-पतला काटें।

कटी हुई भिंडी के ऊपर काजू, जीरा, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, प्याज और बेसन डालें। अब पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। पांच मिनट में मिश्रण से अपने आप पानी निकल जाएगा।

इसके बाद पूरे मिश्रण को मिलाएं। कड़ाही में तेल गरम करें और चम्मच की मदद से मिश्रण की थोड़ी-थोड़ी मात्रा गर्म तेल में डालें।

मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक इसे पकाएं। भिंडी के क्रिस्पी होने पर इन्‍हें कड़ाही से निकालें और सर्व करें।

Related Post

शरीर में विटामिन E मी कमी को न करे अनदेखा, डाइट में शामिल करें ये 5 फूड

Posted by - November 7, 2020 0
हेल्थ डेस्क.   हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने में कई पोषक तत्व अहम भूमिका निभाने का काम करते हैं. इसमें विटामिन…
NV RAMANA

सुप्रीम कोर्ट : जस्टिस एनवी रमना हों सकते हैं अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया !

Posted by - March 24, 2021 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज एनवी रमना (NV Ramana) देश के अगले प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) हो…
Pope Francis

पोप फ्रांस‍िस के इस इंटरव्यू से दुनिया में मचा तहलका, जानें क्या दिया है बयान?

Posted by - September 11, 2020 0
नई दिल्ली। ईसाइयों के सर्वोच्‍च धर्म गुरु पोप फ्रांस‍िस का एक बयान दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। …

भक्तों के सभी रोग हर लेती हैं मां कूष्मांडा, समृद्धि प्राप्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप

Posted by - April 12, 2024 0
आज चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का चौथा दिन है और इस दिन मां कूष्मांडा की उपासना की जाती है। आइए…