महामारी के बीच महंगाई की मार! पिछले सात महीने में करीब 200 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर

563 0

कोरोना महामारी के बीच आम लोगों को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस के दाम में 25 रुपए का इजाफा किया है। दिल्ली में जो रसोई गैस सिलेंडर पहले 834 रुपए का मिलता था वह अब 859.5 रुपए का मिलेगा, इसके पहले पिछले महीने भी 25 रुपए का इजाफा हुआ था। बंगाल में रेट बढ़ते ही रसोई गैस की कीमत 886 रुपए हो गई, वहीं यूपी में एक गैस सिलेंडर के लिए सबसे अधिक 896.5 रुपए देने होंगे।

इस साल की शुरुआत में गैस के दाम 696 रुपए थे, नवंबर 2020 में इसके भाव 600 रुपए से भी कम थे लेकिन उसके बाद लगातार दाम बढ़ाए जा रहे हैं। तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था सर्दी है इसलिए रेट अधिक है, आगे कम हो जाएगा, लेकिन गर्मी में भी भाव में आग लगी रही।

उदयपुर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत लगातार दूसरे महीने 72.5 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद प्रति सिलेंडर कीमत इजाफे के साथ 1704 रुपए हो गई। ऐसे में जिलेभर में हो रही के 15 से 20 हजार कमर्शियल सिलेंडर की खपत अब महंगाई पर असर दिखाने लगी है। हालांकि पिछले कुछ वक्त से घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इस पर सब्सिडी कम होने का असर भी काफी हुआ है। दो महीने से शहरी क्षेत्रों में भी गैस सिलेंडर की बिक्री 100 फीसदी तक नहीं पहुंची है।

बिहार : बाढ़ पीड़ितों के कैंप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री तो लोगों ने मांगी रोटी, मंत्री जी बोले यह संभव नहीं

गैस डिस्ट्रीब्यूटर सुशील बापना का कहना है कि कनेक्शन पर गैस महंगे होने का सीधा असर पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 फीसदी तक गिरावट आई है। जिले में 40 से 45 डिस्ट्रीब्यूटर हैं और प्रति माह करीब 3.60 लाख से 4 लाख औसतन सिलेंडर की खपत है।वहीं ग्रहणी रेशम का कहना है कि महामारी के दौर में महंगाई के बोझ ने परेशान कर दिया है। पेट्रोल डीजल के साथ अब रसोई गैस की कीमत भी आसमान छूने लगी है। जिसकी वजह से घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। ऐसे में अब घर में भी सोच समझकर गैस चालू करनी पड़ रही है।

Related Post

DM Savin Bansal

आशाओं के संक्रमित होने पर उनके प्राथमिकता से उपचार की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग कीः डीएम

Posted by - June 6, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने जनपद में उत्कृष्ट योगदान देने वाले फ्रंटलाईन वारियर्स आशा कार्यकर्ताओं, एनसीसी और एनएसएस…
Amit Shah

बंगाल की भूमि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई, पैसा खाने वालों को भेजेंगे जेल : गृह मंत्री शाह

Posted by - March 23, 2021 0
गोसाबा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में एक जनसभा को…
CM Dhami

बारिश का कहर: उत्तराखंड में जाते-जाते जुलाई ने मचाई तबाही, 12 लोगों की ले ली जान

Posted by - August 1, 2024 0
देहरादून। आपदा प्रभावित राज्य उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है। मौसम के कहर ने 12 लोगों की जान…