AK Sharma

कुम्भ मेला क्षेत्र में 15 हजार सफाईकर्मी, 2500 गंगासेवा दूत निरंतर कर रहे सफाई कार्य: एके शर्मा

98 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) पूरे देश दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए सबसे स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित, अदभुत, अलौकिक, दिव्य एवं भव्य बन चुका है। सभी श्रद्धालु प्रदेश सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं एवं बेहतर प्रबंधन का मुक्त कंठ से बखान और प्रशंसा कर रहे हैं। दुनिया इससे भारत की प्राचीन संस्कृति, परम्परा, अध्यात्म, आस्था व विश्वास के साथ आधुनिक भारत के सामर्थ्य प्रबंधकीय क्षमता और बेहतरीन व्यवस्था का भी लोहा मानेगी।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि देश दुनिया से करोड़ो श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए तीर्थराज प्रयाग पहुंच रहे हैं। लोगों की सुविधा और कुम्भ मेला क्षेत्र की सफाई, बिजली, पानी, भोजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के कार्मिक दिन रात अपने कार्यों में लगे हुए हैं। सफाई कर्मियों के अपने कार्यों के प्रति समर्पण, परिश्रम एवं लगन से कुम्भ मेला क्षेत्र, नदी घाटों, पवित्र नदियों का जल आदि स्वच्छ एवं साफ सुथरा है। जिससे श्रद्धालुओं को चारो ओर पवित्रता की अनुभूति हो रही है।

महाकुम्भ स्वच्छता और सेवा का संगम बन चुका है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी हमारे ऐसे कर्मयोगी बन चुके हैं, जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के साथ स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ का संकल्प साकार हो रहा है। इसके लिए कुम्भ मेला क्षेत्र में 15 हजार सफाईकर्मी और 2500 गंगासेवा दूतों की सेवा स्वच्छता कार्यों के लिए ली जा रही है, जिनका कार्य बहुत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि देश विदेश से त्रिवेणी में स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं ने कुम्भ क्षेत्र के वातावरण में बहुत ही शांति, सकून और दिव्यता की अनुभूति की है, जिसकी वे सभी मुक्त कंठ से चारो ओर प्रशंसा कर रहे हैं।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने स्वच्छता कार्यों में लगे सभी सफाई मित्रों एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर रहे कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि हम सब मिलकर इस बार के महाकुम्भ में आये इस अनुभव को अंत समय तक बनाये रखना है, इसके लिए सभी कार्मिकों को अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन निष्ठा व लगन से करना है, जिससे भारत के सांस्कृतिक, अध्यात्मिक व आस्था के साथ आधुनिकता का वैभव पूरी दुनिया में प्रचंड रूप से फैले।

उन्होंने (AK Sharma) बताया कि महाकुंभ के शुभारंभ में पौष पूर्णिमा के दिन 02 करोड़ और मकर संक्रांति को 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। इस अवसर पर देश विदेश से श्रद्धालु महाकुंभ में पुण्य प्राप्त करने के लिए पहुंचे रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए इस बार का कुंभ अद्वितीय एवं अविस्मरणीय यादगार बन रहा है। उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र की सफाई, प्रकाश व अन्य व्यवस्था उच्चतम स्तर पर होने की प्रशंसा की है।

ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि महाकुंभ 2025 में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेला क्षेत्र में 1.50 लाख टॉयलेट बनाए गए हैं। हजारों पीने के पानी के नल के साथ पानी के लिए 250 एटीएम भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को स्नान करने में असुविधा न हो, इसके लिए 09 नदी घाट और महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। श्रद्धालुओ, तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए पर्याप्त शेल्टर होम्स के साथ भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार के कुंभ में साफ़ सफ़ाई और पवित्र नदियों की सफ़ाई के लिए मैनपॉवर के साथ आधुनिक तकनीकी और मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है। नगर विकास मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और दुकानदारों से भी मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने के अपील की है।

Related Post

CM Yogi bowed his head at the feet of Ram Lala

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में लगाई हाजिरी, रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश

Posted by - September 3, 2025 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले संकट मोचन…
MoU on scholarship scheme between UP Government and FCDO UK

युवाओं को ग्लोबल लीडरशिप रोल के लिए तैयार करने का माध्यम बनेगी “चिवनिंग-यूपी छात्रवृत्ति योजना”: सीएम योगी

Posted by - August 19, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की उपस्थिति में उनके सरकारी आवास पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार और द…
Atal Residential School

मजदूर की बेटी का हुआ चयन, इसरो में वैज्ञानिकों से मिलेंगी और ब्रह्मांड के रहस्यों को जानेंगी

Posted by - September 8, 2024 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School)  के जरिए बच्चों की उड़ानको पंख दिया…
Janta Darshan

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 600 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए निर्देश

Posted by - December 20, 2022 0
गोरखपुर। फरियादियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और उनके साथ आए नौनिहालों के प्रति स्नेह-अनुराग। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)…

कल अयोध्या पहुंच रहे ओवैसी!

Posted by - September 6, 2021 0
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कल अयोध्या के रुदौली पहुंच रहे हैं। उनके कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे…