Lucknow: STF के साथ मुठभेड़ में मुख्तार गैंग के दो बदमाश ढेर

472 0

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात मडियांव इलाके में एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग के दो बदमाशों को ढेर किया गया। मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर कुख्यात और पेशेवर हत्यारा था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। साथ ही, अली शेर उर्फ डॉक्टर व उसका सहयोगी कामरान उर्फ बन्नू को ढेर किया गया है।

बता दें कि, पिछले कई सालों से पूर्वांचल में अपराध का पर्याय बना हुआ बदमाश अली शेर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। ये शातिर बदमाश जो देश के कई राज्यों में हत्या की वारदातों को अंजाम दिया करता था। इसी बदमाश ने अभी हाल ही में झारखंड के रांची जिले के थाना पालू क्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या की थी।

जानकारी के मुताबिक, अलीशेर के साथ उसका साथी कामरान उर्फ बन्नू भी मुठभेड़ में ढेर किया गया है। ये बदमाश हमेशा अली शेर के साथ में घटना और रेकी करता था। जो आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गंभीरपुर का रहने वाला है। आज ये बदमाश पुराने लखनऊ में किसी बड़े व्यापारी नेता की सनसनीखेज हत्या करने के इरादे से आये थे। अलीशेर के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है।

Related Post

bio energy projects

कम्प्रेस्ड बायोगैस तथा बायो डीजल के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना हेतु 550 करोड़ रूपये के 12 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

Posted by - October 19, 2023 0
लखनऊ। यूपीनेडा के मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित…
Ayodhya

रामोत्सव 2024: उपेक्षित अयोध्या के दिन गये, यह भाग्योदय वाली श्रीराम की नगरी है

Posted by - December 27, 2023 0
अयोध्या। उपेक्षित अयोध्या (Ayodhya) के दिन अब चले गए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का नाम, पीएम मोदी-सीएम योगी की मेहनत और रामनगरी…