Lucknow: STF के साथ मुठभेड़ में मुख्तार गैंग के दो बदमाश ढेर

484 0

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात मडियांव इलाके में एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग के दो बदमाशों को ढेर किया गया। मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर कुख्यात और पेशेवर हत्यारा था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। साथ ही, अली शेर उर्फ डॉक्टर व उसका सहयोगी कामरान उर्फ बन्नू को ढेर किया गया है।

बता दें कि, पिछले कई सालों से पूर्वांचल में अपराध का पर्याय बना हुआ बदमाश अली शेर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। ये शातिर बदमाश जो देश के कई राज्यों में हत्या की वारदातों को अंजाम दिया करता था। इसी बदमाश ने अभी हाल ही में झारखंड के रांची जिले के थाना पालू क्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या की थी।

जानकारी के मुताबिक, अलीशेर के साथ उसका साथी कामरान उर्फ बन्नू भी मुठभेड़ में ढेर किया गया है। ये बदमाश हमेशा अली शेर के साथ में घटना और रेकी करता था। जो आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गंभीरपुर का रहने वाला है। आज ये बदमाश पुराने लखनऊ में किसी बड़े व्यापारी नेता की सनसनीखेज हत्या करने के इरादे से आये थे। अलीशेर के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है।

Related Post

CM Yogi

‘सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोए’, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Posted by - December 16, 2023 0
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सर्द रातों में कोई भी…
International Trade Show

इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2 हजार से ज्यादा एग्जीबिटर्स प्रस्तुत करेंगे अपने उत्पाद

Posted by - September 10, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के स्टार्टअप्स, उद्योगों और सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम (एमएसएमई) व स्थानीय शिल्प कलाओं को अंतरराष्ट्रीय फलक…