शरवरी

शरवरी की कुछ घंटों में बदल गई किस्मत, एक साथ दो बड़े प्रोजेक्ट्स में एंट्री

1046 0

मुंबई। कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है। देता है छप्पर फाड़ के। ऐसा ही कुछ नवोदित अभिनेत्री शरवरी के साथ हुआ है। जहां एक तरफ यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में शरवरी की एंट्री हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ वह मशहूर फिल्मकार कबीर खान की वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में भी नजर आएंगी।

बता दें कि कबीर खान की वेब सीरीज जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज पर आधारित है। तो वहीं ‘बंटी और बबली 2’ अगले साल रिलीज होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इन दोनों प्रोजेक्ट के साथ ही शरवरी थोड़े ही वक्त में फिल्म जगत में चर्चा का केन्द्र बन गई हैं।

काम के चक्कर में नहाना भूलीं हॉलीवुड सुपरस्टार, ट्विटर पर कही ऐसी बात 

कबीर खान की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में मुझे महिला नेतृत्व के रूप में पेश किया

इन दोनों प्रोजेक्ट के साथ ही शरवरी थोड़े ही वक्त में फिल्म जगत में चर्चा का केन्द्र बन गई हैं। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए शरवरी ने कहा कि यह मेरे जीवन का एक बहुत ही खास दिन था। जहां एक तरफ मुझे यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म के लिए अपनी अभिनेत्री के तौर पर घोषित किया। तो वहीं दूसरी तरफ कबीर खान की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में मुझे महिला नेतृत्व के रूप में पेश किया गया है।

दोनों प्रोजेक्ट्स में मेरी मौजूदगी की घोषणा मात्र चंद घंटों के अंतराल में की गई। यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इस दोहरी खुशी को लेकर शरवरी ने यशराज और कबीर खान दोनों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि मैं यशराज फिल्म्स की फिल्में देखती हुई बड़ी हुईं हूं। मैं हमेशा से एक अभिनेत्री ही बनना चाहती थी और सोचती थी कि मैं एक दिन प्रोडक्शन हाउस की किसी फिल्म में नजर आऊंगी।

शरवरी ने कहा कि मैं बहुत ही खुशकिस्मत मानती हूं कि कबीर सर को मेरा ऑडिशन पसंद आया

यशराज फिल्म्स के साथ मुख्य अभिनेत्री के तौर पर जुड़ना एक खास अनुभव है। शरवरी ने कबीर खान को लेकर कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत मानती हूं कि कबीर सर को मेरा ऑडिशन पसंद आया। उन्होंने मुझ पर ऐसी मजबूत महिला का किरदार निभाने के लिए विश्वास जताया। यह मेरी खुशकिस्मती है कि मैं एकदम सही ट्रैक पर हूं । उन्होंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी। मुझे उनका कहानी पेश करने का तरीका पसंद है। मैं हमेशा से उनके मार्गदर्शन में काम सीखना चाहती थी। अब जब मैं कबीर खान के प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गई हूं इस बात पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।

Related Post

पंजाब में लॉकडाउन एक मई तक

दिल्ली में प्रदूषण मामले में केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप – पंजाब मुख्यमंत्री

Posted by - November 2, 2019 0
पंजाब। दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने वाले मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को…
आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कोरोना वॉरियर्स को भेजा सरप्राइज गिफ्ट, बढ़ाया मनोबल 

Posted by - May 19, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कोरोना वॉरियर्स का हौंसला बढ़ाते हुये उन्हें सरप्राइज गिफ्ट भेजा है। वैश्विक महामारी जूझ…
इधर आने का नहीं

अक्षरा सिंह का नया गाना ‘इधर आने का नहीं’ मिलियन व्यूज क्लब में शामिल

Posted by - March 17, 2020 0
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना ‘इधर आने का नहीं’ मिलियन व्यूज क्लब में शामिल…