नुसरत जहां

लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने अपने संसदीय क्षेत्र का मुद्दा उठाया

736 0

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरूवार को कई सांसदों ने अपने अपने क्षेत्रों में रेल परियोजनाओं के विस्तार और नयी रेलगाड़ियों की मांग की है। शून्यकाल में तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां ने अपने संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में रेलवे संपर्क का विस्तार किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दो वर्ष पहले सर्वेक्षण कार्य भी हुआ, लेकिन उसके आगे मामला आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने रेल मंत्रालय से इस विषय पर संज्ञान लेने की मांग की है।

गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान सही नहीं, होगी कार्रवाई: अमित शाह

भाजपा के शंकर लालवानी ने इंदौर से मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन और दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन शुरू करने की मांग की है। भाजपा के अजय भट्ट ने भी अपने क्षेत्र में रेलवे विस्तार की मांग उठाई।

वक्फ संपत्तियों के अतिक्रमण का मुद्दा भी उठा

तृणमूल कांग्रेस की सांसद सजदा अहमद ने लोकसभा में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और कहा कि इन संपत्तियों से जुड़े हजारों मुकदमों की समीक्षा के लिए एक विशेषाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाना चाहिए। सदन में शून्यकाल के दौरान सजदा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक वक्फ संपत्तियों को लेकर 24 हजार से अधिक मुकदमें चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि इन मुकदमों की समीक्षा के लिए विशेषाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाए ताकि ये मुकदमे जल्द खत्म हो जाएं और इनको विकसित कर इनका मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए इस्तेमाल हो सके।

गौरतलब है कि केंद्रीय वक्फ परिषद् ने हाल ही में सूचना के आधिकार के जवाब में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि मौजूदा समय में देश भर में 18000 से अधिक वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण है।

Related Post

अमेरिकी राष्ट्रपति हों या कोई और, न करें कश्मीर पर हस्तक्षेप – अमित शाह

Posted by - October 11, 2019 0
बुलढाना। बुलढाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना…