लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019 : प्रथम चरण से पहले जाने अपने प्रत्याशी की क्या है कुंडली?

946 0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत गुरुवार को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में 1279 उम्मीदवार मुकाबले के लिए मैदान में उतरे हैं।

पहले चरण में 213 उम्मीदवारों का है क्रिमनल रिकार्ड, 401 करोड़पति व 1279 उम्मीदवारों में सिर्फ 89 महिलाएं

नेशनल इलेक्‍शन वॉच और एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इन उम्मीदवारों में से 1266 के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के तथ्य चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं। इनमें से 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर के अनुसार इनमें से 146 तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें हत्या के दस और हत्या के प्रयास के दस घोषित मामले हैं। वहीं 401 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। एडीआर के अनुसार जिन 13 उम्मीदवारों का रिपोर्ट में जिक्र नहीं है उनके शपथ पत्र सही तरीके से स्कैन नहीं किए गए हैं और वे अधूरे हैं।

ये भी पढ़ें :-सर्वे : 50 फीसदी भारतीयों को फेसबुक व व्हाट्सऐप पर मिल रही है झूठी खबर 

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में जानें किस पार्टी में कितने हैं दागदार उम्मीदवार?

आपराधिक मामलों में लिप्त उम्मीदवार के मामले में कांग्रेस नम्बर वन है। कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों में से 35 ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से भी 22 पर गंभीर मामले दर्ज हैं। तो बीजेपी के 83 उम्मीदवारों में से 30 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 19 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। जबकि बसपा, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी और टीआरएस के भी कुछ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें बसपा के 32 उम्मीदवारों में से चार पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन 1279 उम्मीदवारों में से 12 ऐसे भी हैं जिनको अपराधी घोषित कर दिया गया है। वहीं 12 पर द्वेषपूर्ण भाषण देने के आरोप हैं। एडीआर के अनुसार 91 में से 37 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे भी हैं जिन्हें रेड अलर्ट जोन माना गया है या फिर यहां पर ऐसे उम्मीदवार ज्यादा हैं जिन पर अपराध घोषित किया जा चुका है।

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में कुल सात प्रतिशत महिलाएं लड़ेंगी चुनाव

1279 उम्मीदवारों में सिर्फ 89 महिलाएं हैं जो इस संख्या का सिर्फ सात प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार आम चुनावों के लिए कांग्रेस के कुल 343 उम्मीदवारों में से सिर्फ 47 म‌हिलाएं (13.6 प्रतिशत) हैं, ऐसा ही बीजेपी के 374 उम्मीदवारों में से सिर्फ 45 महिलाएं (12 प्रतिशत) हैं। इसके विपरीत ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की 42 सीटों पर 17 महिलाएं (40 प्रतिशत) चुनावों में अपना भाग्य आजमा रही हैं। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी से भी करीब 30 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ें :-राज ठाकरे बोले- मोदी-अमित शाह की खतरनाक जोड़ी से देश को मुक्त कराना जरूरी

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में 32 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 401 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संप‌त्ति एक करोड़ या उससे अधिक की है। कांग्रेस यहां भी आगे है और उसके 83 प्रतिशत यानि 69 उम्मीदवार ऐसे हैं जो करोड़पति हैं। वहीं बीजेपी के 65 (78 प्रतिशत), बसपा के 32, टीडीपी के 25, वाईएसआरसीपी के 22 और टीआरएस के 17 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार लोक सभा के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे इन करोड़पति नेताओं की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 6.63 करोड़ रुपये है।

Related Post

K P Sharma OLI

नेपाल : सत्तारूढ़ पार्टी के दो धड़ों में टकराव, ओली ने बुलाई संसदीय दल की बैठक

Posted by - March 18, 2021 0
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने सत्तारूढ़ दल सीपीएन-यूएमएल के दोनों धड़ों में गहराते विवाद के…
मोदी की बायोपिक

सुप्रीम कोर्ट का EC को निर्देश, मोदी की बायोपिक देखने के बाद प्रतिबंध पर लें फैसला

Posted by - April 15, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी पर बनी बायोपिक देखने और उसकी रिलीज पर रोक लगाने…