कुशीनगर हादसा:तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई जीप, 3 की मौत, 5 घायल

540 0

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तरयासुजान थाना क्षेत्र के गोपालगंज के लिए सवारी लेकर जा रहे कमांडर जीप हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चालक ने जिला अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में 5 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी तमकुही में प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी स्थिति नाजूक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना होते ही मौके पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलेत ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन, आस पास के लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जाम कर दिया। आधा घंटा तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर फोरलेन पर आवागमन बहाल कराया। पुलिस मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि, गुरुवार की सुबह तमकुहीराज से गोपालगंज के लिए सवारी लेकर कमांडर जीप जा रही थी। लतवाचट्टी के सामने फोरलेन पर अचानक पीछे से आ रहे ट्रक का अगला पहिया फट गया, जिससे चालक का ट्रक से संतुलन बिगड़ गया। ट्रक अनियंत्रित होकर जीप में ठोकर मारकर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

Related Post

CM Yogi

मथुरा की छाता चीनी मिल और गोरखपुर में नई एथेनॉल डिस्टलरी की स्थापना की कार्यवाही तेज, जल्द मिलेगी प्रदेश को सौगात

Posted by - March 23, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के शासन काल में गन्ना किसानों के हितों में कई बड़े अहम फैसले लिए…

BJP फिर सत्ता में आई तो किसानों की हालत और दयनीय हो जाएगी, यह आखिरी जीतनी होगी- किसान नेता

Posted by - August 19, 2021 0
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक महापंचायत होगी।गठवाला खाप के लांक…