कजरी तीज

जानें कब है कजरी तीज? महिलाएं अखंड सुहाग के लिए रखती हैं निर्जला व्रत

912 0

लखनऊ। कजरी तीज या कजली तीज 18 अगस्त रविवार को मनाई जाएगी। यह हिन्दू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ रही है। आमतौर पर कजरी तीज हरियाली तीज के करीब 15 दिनों के बाद मनाई जाती है। यह रक्षाबंधन यानी की श्रावण पूर्णिमा के तीन दिन बाद आती है।

हिन्दू धर्म में चार प्रकार की होती है तीज

बता दें कि हिन्दू धर्म में चार प्रकार की तीज होती है, जिसमें अखा तीज, हरियाली तीज, कजरी और हर‍िताल‍िका तीज शाम‍िल है। खास तौर पर तीज उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब में मनाई जाती है।

जल्द भरें इनकम टैक्‍स रिटर्न, 31 अगस्‍त के बाद होगा भारी जुर्माना 

जानें कजरी तीज का महत्व

इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं, जिससे उनको अखंड सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आमतौर पर विवाहित स्त्रियां ही इस व्रत को करती हैं, लेकिन कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की कामना से इस व्रत को करती हैं। कजरी तीज के दिन महिलाएं श्रृंगार करती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और हाथों में मेंहदी रचाती हैं। पूजा के दौरान वे माता पार्वती को सुहाग की समाग्री अर्पित करती हैं।

Related Post

ब्यूटी प्रोडक्ट्स को करें साइड और इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर हटाये अनचाहे बाल

Posted by - March 12, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क। अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखना हर महिला-पुरुष की ख्वाइश होती है। ऐसे ये महिलाएं कई तरह…